22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिसाली में स्वाइन फ्लू का 1 और मरीज मिला, पहले हो चुकी एक की मौत

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिसाली के 115 घर में दी दस्तक,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 29, 2023

रिसाली में स्वाइन फ्लू का 1 और मरीज मिला, पहले हो चुकी एक की मौत

रिसाली में स्वाइन फ्लू का 1 और मरीज मिला, पहले हो चुकी एक की मौत

भिलाई. जिला में स्वाइन फ्लू से 2 मौत होने के बाद 1 और मरीज वैशाली नगर का मिला है। नए मरीज (60 साल) को को सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल किया गया है। इधर दो दिनों के बाद स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को हरकत में आया। नोडल अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे के निर्देश पर नगर निगम, रिसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जायजा लेने पहुंची। टीम ने घर-घर जाकर दस्तक दिया और सर्वे किया। उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसको लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है।

मिले 4 सर्दी व खांसी के मरीज
नगर निगम, रिसाली के मैत्री नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वाइन फ्लू से मृत्यु के बाद आसपास के आवासों में सर्वे करने पहुंची। इसमें 3 सर्दी, 1 खासी के मरीज मिले हैं। इस दौरान लोगों को सलाह दी गई, कि अगर खांसी, सर्दी वगैरह होती है, चिकित्सक से मिलकर इलाज करवाएं।

यह टीम पहुंची रिसाली
मैत्री नगर रिसाली में स्वाइन फ्लू से मृत्यु होने के बाद शुक्रवार को शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी, सुपेला डॉक्टर पियाम सिंह, सिटी प्रोग्राम मैनेजर तुषार वर्मा, विकास खंड प्रशिक्षण अधिकारी हितेंद्र कोसरे, राजेंद्र डाहरे, विजय सेजुले, सेक्टर पर्यवेक्षक अनिल नागदेवे, डीपी खरे, सरोज साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक तोरन कुंभकार, हेमंत कुंभकार, मोनिका तारक, मितानिन पुष्पा आड़े, रूपा हरदेल शामिल थे।

मास्क का करने लगे लोग उपयोग
सेक्टर-9 अस्पताल में कर्मचारी, मरीज व आने वाले रिश्तेदार भी मास्क लगाए नजर आए। स्वाइन फ्लू को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है। मौसम में बदलाव की वजह से शहर में वायरल फीवर व खांसी, सर्दी की शिकायत है। ऐसे में स्वाइन फ्लू की दस्तक ने खांसने वाले हर शख्स को शक की निगाह से देखने को मजबूर कर दिया है। बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक एक निजी मरीज, वैशाली नगर, स्वाइन फ्लू से पीडि़त दाखिल हुआ है। इसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

मितानिनों के माध्यम से भी एकत्र कर रहे जानकारी
नगर निगम, रिसाली क्षेत्र में स्वाइन फ्लू से मौत के बाद लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज मिलने पर मितानीन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने कहा जा रहा है। मौसमी और जानलेवा बीमारी के मरीजों को चिंहित करने कहा जा रहा है। महापौर परिषद के सद्स्य गोविंद ने निगम कर्मियों से सर्वे का डाटा एकत्र कर रखने कहा है। ताकि संभावित मरीज पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई किया जा सके।