14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई में डेंगू ने मचाया कहर.. यहां तक पहुंची मरीजों की संख्या, देखें रिपोर्ट

dengue : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य किया जा रहा है।

1 minute read
Google source verification
भिलाई में डेंगू ने मचाया कहर

भिलाई में डेंगू ने मचाया कहर

दुर्ग।dengue : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 10 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है।

यह भी पढ़ें : पितृ पक्ष 2023 : 14 अक्टूबर को साल के अंतिम सूर्य ग्रहण के साथ होगी पितृ पक्ष की विदाई, इन्द्र योग में बरसेगी पितरों की कृपा

डेंगू एलिजा पॉजिटिव का नया मरीज मरोदा सेक्टर का रहवासी है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : इंडियाज गॉट टैलेंट में सेमीफाइनल में पहुंची मलखंब की टीम, अबूझमाड़ के कलाकारों ने जीता मशहूर सिंगर बादशाह का दिल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 123926 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : CG Tourism : लेजर शो में चित्रकोट लग रहा और भी सुन्दर... वीडियो में देखें जलधाराओं का मोहक नजारा

जांच किए कूलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या 161391 जिनमें से 59668 खाली कराए गए हैं। कंटेनरों में 95209 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 126664 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।