
108 एंबुलेंस कर्मियों को तीन माह बाद मिला एक माह का वेतन, प्रबंधन का कहना सबकुछ ठीक
भिलाई. छत्तीसगढ़ में दौड़ रही 108 संजीवनी एंबुलेंस और 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मियों को वेतन के लाले पड़ रहे हैं। तीन माह बाद 108 के कर्मियों को अब जाकर एक माह का वेतन मिला है। वहीं 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मियों को वेतन 20 से 33 दिन बाद मिल रहा है। जिम्मेदारों का कहना है कि वेतन उनको समय पर दिया जा रहा है। दोनों में ही कर्मियों को 12-12 घंटे ड्यूटी करवाई जा रही है। नौकरी से निकाल दिए जाने की डर से कर्मचारी नाम नहीं छापने की शर्त पर बता रहे हैं कि समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। इसके साथ-साथ शासन से अतिकुशल कर्मियों के लिए तय न्यूनतम वेतनमान तक कर्मियों के खाते में नहीं पहुंच रहा है। अब यह जिम्मेदारी शासन की है कि कर्मियों के खाते में पूरा वेतन पहुंच रहा है या नहीं इसकी जांच करे। जिससे छोटे कर्मियों को उनका अधिकार मिल सके। 24 घंटे घायलों और प्रसव की पीढ़ा उठाने वालों की सेवा में लगे रहने वाले यह कर्मचारी खुद तकलीफ के दौर से गुजर रहे हैं।
102 के दौड़ रहे 324 वाहन
छत्तीसगढ़ में 102 महतारी एक्सप्रेस करीब 324 दौड़ रही है। जिसमें करीब 1700 कर्मचारी काम करते हैं। इन कर्मियों को पहले माह की पहली तारीख को वेतन मिल जाया करता था। अब यह वेतन 20 से 33 दिनों तक देरी से मिल रहा है। छोटे कर्मचारी जो 12-12 घंटे काम करते हैं। उनके सामने दिक्कत यह है कि वे वेतन देरी होने के बाद भी न बोल पा रहे हैं और न काम छोड़ पा रहे हैं। इस मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि हर माह वेतन कर्मियों को दिया जा रहा है।
दो माह का वेतन अब भी बाकी
108 में दो हजार से अधिक कर्मी काम करते हैं। कर्मियों के मुताबिक उनके खाते में जुलाई के दौरान दो माह पहले का वेतन डाला गया है। करंट माह का वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर वे एचआर से पूछते भी हैं। वहां से सही जवाब नहीं दिया जाता है। वेतन से ईएसआई और पीएफ की हर माह कितनी राशि काटी जा रही है। यह भी कर्मियों को मालूम नहीं होता। इसका मैसेज हर माह दिया जाना चाहिए।
अतिकुशल कर्मी
108 के एंबुलेंस चालक बताते हैं कि वे अतिकुशल कर्मियों की गिनती में आते हैं। इन सभी के पास हेवी विकल्स का लायसेंस है। बावजूद इसके उन्हें शासन से तय न्यूनतम वेतनमान किस आधार पर दिया जा रहा है। यह शासन को खुद जांच करना चाहिए। कर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री इस मामले को संज्ञान में ले और कर्मियों को उनका हक दिलाए।
हर माह दिया जा रहा वेतन
अमित वर्मा, अधिकारी, 108 एंबुलेंस, जनसंपर्क विभाग, रायपुर ने बताया कि 108 एंबुलेंस कर्मियों को हर माह वेतन दिया जा रहा है। तीन माह से वेतन नहीं दिए जाने वाली कोई दिक्कत नहीं है।
पिछले माह का वेतन दे चुके
शिबु कुमार, अधिकारी, 102 महतारी एक्सप्रेस, रायपुर ने बताया कि 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मियों को पिछले माह का वेतन मिल चुका है। माह के 25 तारीख तक वेतन दिया जा रहा है।
Published on:
30 Jul 2021 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
