
सीआर्ईएसएफ के 1082 जवान ड्यूटी के लिए तैयार
भिलाई।CG News : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, उतई भिलाई में 82वें बैच आरक्षक जीडी के बुनियादी कोर्स का शपथ समारोह हुआ। जिसमें 1082 बल सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस शपथ समारोह की परेड का नेतृत्व आरक्षक जीडी वाई अनिल कुमार ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि संजय प्रकाश, महानिरीक्षक सीआईएसएफ मध्य खण्ड ने परेड की सलामी ली। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आर.टी.सी भिलाई के उप महानिरीक्षक प्राचार्य डॉ अनिल पांडेय ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक डॉ अनिल पांडेय ने स्वागत भाषण व कोर्स रिपोर्ट में अवगत कराया कि 1082 प्रशिक्षणार्थियों के इस बैच में विभिन्न राज्यों के प्रशिक्षणार्थी शामिल है। जिन्हें 43 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान औद्योगिक एवं आंतरिक सुरक्षा के अतिरिक्त विभिन्न विषयों जैसे मेजर एक्ट, माइनर एक्ट, मानव अधिकार फील्ड क्राफ्ट, यूएसी तथा विभिन्न आधुनिक हथियारों का गहन प्रशिक्षण दिया गया है।
शपथ समारोह के मुख्य अतिथि संजय प्रकाश, केओसुब महानिरीक्षक, मध्य खण्ड ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्र की बदलती परिस्थितियों व जरूरतों के अनुसार स्वयं को तैयार रखने का आहवान किया। साथ ही साथ अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता एवं लगन के साथ निष्पादित करने का संदेश दिया । मुख्य अतिथि ने सीआईएसएफ जैसे अति विशिष्ट बल के माध्यम से राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त करने के लिए सभी पशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य की सफलता की शुभेच्छा भी व्यक्त किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों
आरक्षकों को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए
आरक्षक जीडी- रौशन कुमार को आलराउंड बेस्ट ट्राफी एवं गर्वनर मेडल प्रदान की गई। आरक्षक जीडी- अमन कुमार सिंह को आंतरिक विषयों में बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई। आरक्षक जीडी अभिषेक देवनाथ को बाह्य विषयों में बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई। आरक्षक जीडी मल्लिपूडि महेश को चांदमारी में बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई।
परेड के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्राप्त किए प्रशिक्षण को विभिन्न डेमो के माध्यम से अतिथियों के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया । इन डेमोज में शारिरिक सौष्ठव व क्षमता से जुड़ा मलखम, आयुध प्रशिक्षण को प्रस्तुत करता हुआ रिफलेक्स शुटिंग तथा योग प्रशिक्षण व सामूहिक समायोजन को प्रदर्शित करने वाले डेमोज प्रस्तुत किये गये । सभी अतिथियो ने प्रशिक्षणार्थियो को इस कौशल प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
Published on:
10 Oct 2023 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
