26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल की बच्ची के साथ अटल आवास में बलात्कार, गुजर रही मौसी ने जब देख तो…

CG Rape case : बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशोर ढिमर के खिलाफ बलात्कार के प्रकरण में जुर्म दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...

less than 1 minute read
Google source verification
rape_case_cg.jpg

दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती नगर अटल आवास के खंडहर में एक आरोपी ने 13 वर्ष की बच्ची के साथ दरिंदगी की। उसकी करतूत को परिजनों ने देख लिया। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशोर ढिमर के खिलाफ बलात्कार के प्रकरण में जुर्म दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि सोमवार दोपहर की सरकारी अटल आवास की घटना है। सात इमली के पास रहने वाले आरोपी किशोर ढिमर ने 13 साल की बच्ची को बहला-फुसला कर उसे अटल आवास सरस्वती नगर ले गया। उसके साथ मुंह काला किया। इस बीच बच्ची की मौसी उधर से गुजर रही थी। उसकी आवाज सुनकर गई तो किशोर ढ़िमर को गंदा काम करते देखा। मौसी चिल्लाई तो किशोर बच्ची को छोड़ कर भाग गया। बच्ची के साथ परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

अटल आवास बना गया अपराध का अड्डा

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सरस्वती नगर में सरकार ने अटल आवास का निर्माण किया है। वह अभी खंडहर पड़ा है। यह जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। असामाजिक तत्व लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। उस एरिया में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं जाती।