
दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती नगर अटल आवास के खंडहर में एक आरोपी ने 13 वर्ष की बच्ची के साथ दरिंदगी की। उसकी करतूत को परिजनों ने देख लिया। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशोर ढिमर के खिलाफ बलात्कार के प्रकरण में जुर्म दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि सोमवार दोपहर की सरकारी अटल आवास की घटना है। सात इमली के पास रहने वाले आरोपी किशोर ढिमर ने 13 साल की बच्ची को बहला-फुसला कर उसे अटल आवास सरस्वती नगर ले गया। उसके साथ मुंह काला किया। इस बीच बच्ची की मौसी उधर से गुजर रही थी। उसकी आवाज सुनकर गई तो किशोर ढ़िमर को गंदा काम करते देखा। मौसी चिल्लाई तो किशोर बच्ची को छोड़ कर भाग गया। बच्ची के साथ परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
अटल आवास बना गया अपराध का अड्डा
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सरस्वती नगर में सरकार ने अटल आवास का निर्माण किया है। वह अभी खंडहर पड़ा है। यह जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। असामाजिक तत्व लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। उस एरिया में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं जाती।
Published on:
14 Feb 2024 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
