22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेंकर के भरोसे रहे बीएसपी टाउनशिप के 14 हजार लोग

पूरे दिन पाइप लाइन के मेंटनेंस में बीता,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 06, 2023

टेंकर के भरोसे रहे बीएसपी टाउनशिप के 14 हजार लोग

कोहका चौक में सिग्नल गिरा, बड़ा हादसा टला,कोहका चौक में सिग्नल गिरा, बड़ा हादसा टला,टेंकर के भरोसे रहे बीएसपी टाउनशिप के 14 हजार लोग

भिलाई. टाउनशिप में सेक्टर-4 की दो पानी टंकी ढहने के बाद से सेक्टर-2, 3, 4 में पानी आपूर्ति प्रभावित हुई है। यहां रहने वाले बीएसपी के अधिकारी व कर्मचारी के परिवार पूरे दिन परेशान होते रहे। करीब 3 हजार परिवार पानी के लिए पूरे दिन संघर्ष करता रहा। बीएसपी अधिकारियों का एक दस्ता ठेका मजदूरों के साथ पूरे दिन मौके पर भारी वाहनों से भारी स्ट्रक्चर को तोड़-फोड़ करने में जुटे रहा। वहीं दूसरा दस्ता लिकेज पाइप लाइन का मरम्मत कर रहा था। दूसरी ओर निगम महापौर नीरज पाल अपने साथियों के साथ सेक्टर-4 में ही मोर्चा संभाले हुए थे। वे पार्षदों के साथ मिलकर सेक्टर-2, 3, 4 के हर सड़क तक टेंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य करवा रहे थे। यहीं से वे ऑफिस का कार्य भी निपटाने में जुटे रहे।

लिकेज की वजह से हुई परेशानी
बीएसपी में पीएचई विभाग के अधिकारी ठेका मजदूरों के सहारे पाइप लाइन किस स्थान से जोड़ी जा सकती है, इससे सेक्टर-2, 3 और 4 के रहवासियों को पानी मिलने लगे, यह तलाश किए। सेक्टर-3 की 8 सड़कों व सेक्टर-4 की 4 सड़कों में पानी आना शुरू भी हो गया था। इसके बाद लिकेज की शिकायत सामने आने लगी। लिकेज की वजह से पानी आपूर्ति बंद की गई। टीम को पेयजल पाइप लाइन के मरम्मत कार्य में लगाया गया।

आज शाम तक सेक्टर-2 में आ सकता है पानी
बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर-2 में भी पानी आपूर्ति इस टंकी से की जाती थी। उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार की शाम तक पाइप लाइन की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो शाम तक सेक्टर-2 में पानी की आपूर्ति भी होने लगेगी। इसके बाद भी लोगों से अपील की जा रही है कि टेंकर आने पर उससे पानी भरकर घर में रखें। वहीं सेक्टर-3 और 4 में पेयजल व्यवस्था बहाल होने में और दो दिन का वक्त लग सकता है।

बीएसपी के बड़े अधिकारी नदारद
मौके पर से बीएसपी के बड़े अधिकारी नदारद दिखे। छोटे अधिकारी और ठेका मजदूर पूरे दिन पसीना बहाते रहे। इनके लिए खाने का तक इंतजाम नहीं किए थे। इस वजह से छोटे अधिकारियों को लंच के वक्त खाना खाने जाना पड़ा।

निगम की टीम रही तैनात
निगम से पानी आपूर्ति का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। महापौर के अलावा पार्षद राजेश चौधरी भी अलग-अलग सड़कों में पानी की आपूर्ति करवाने में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पानी की मांग अधिक थी। त्योहार था, इस वजह से लोग बार-बार पानी के लिए फोन कर रहे थे। आज हर सड़क पर टेंकर फेरा लगातार रहा। इस वजह से कम दिक्कत हुई।