भिलाई

1 से 9 जून तक फिर 18 ट्रेनें रद्द, बिलासपुर जोन ने 5 माह में रिफंड किया 50 लाख रुपए…

CG Train Cancelled: जनवरी से लेकर मई 2025 तक 300 एक्सप्रेस ट्रेन व 1150 से भी ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है।

2 min read
May 29, 2025
16 से 20 जून के बीच 5 ट्रेनें रहेंगी रद्द (photo-AI)

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में यात्री ट्रेनों का रद्द किया जाना यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बिलासपुर-रायपुर मंडल की ट्रेने अधिक है। जनवरी से लेकर मई 2025 तक 300 एक्सप्रेस ट्रेन व 1150 से भी ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे के अनुसार बिलसपुर जोन ने रेलवे यात्रियों को करीब 50 लाख रुपए रिफंड किया है।

CG Train Cancelled: ट्रेनें रद्द से यात्री परेशान

रेलवे अलग-अलग कारणों से यात्री ट्रेनों को रद्द करता रहा है। अलग-अलग स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग समेत तीसरी-चौथी लाइन की कनेक्टिवीटी के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक अप्रैल में ही करीब 80 ट्रेनें रद्द रही। मार्च और मई में भी 100 से ज्यादा ट्रेनें नहीं चली है। रेलवे का लगातार काम चलता रहता है इसलिए ट्रेनें कैंसिल की जाती है पर इससे यात्री परेशानी में पड़ जाते हैं। कई बार यात्री अपनी यात्रा की तैयारी कर चुका होता है और ऐन वक्त पर ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी मिलती है।

रायुपर मंडल ने 15 लाख रुपए रिफंड किया

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों के रद्द होने से रेलवे को प्रतिदन बड़ा नुकसान होता है। पांच माह में रायपुर मंडल ने यात्रियों को लगभग 15 लाख रुपए रिफंड कर चुका है।

1 से 9 जून तक फिर 18 ट्रेनें रद्द

रेलवे के अनुसार झलावारा स्टेशन पर कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 1 से 9 जून तक अलग-अलग दिनों में 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इससे करीब 50 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रायपुर मंडल को भी झेलना पड़ रहा है नुकसान

लगातार ट्रेनों को रद्द होने से रायपुर मंडल को काफी नुकसना भी झेलना पड़ रहा है। प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें जैसे गीतांजली एक्सप्रेस, आजाद हिंद और टाटा इतवारी जैसी लंबी दूरी वाले ट्रेनें कई दिनों तक रद्द रही। रायपुर मंडल के भिलाई-दुर्ग समेत अन्य स्टेशन से रोजाना सामान्य, एसी और स्लीपर कोच की टिकट खरीदने पर औसतन 50 हजार रुपए की आय होती है।

हैदराबाद-रक्सौल में कोच

रेलवे की ओर से हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में स्थाई रुप से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था गई है। यह सुविधा हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में हैदराबाद से 29 मई से शुरु होगी। साथ ही रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में रक्सौल से 1 जून से स्थाई रुप से उपलब्ध रहेगी।

Published on:
29 May 2025 02:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर