8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Scholarship: बड़ी खुशखबरी! इस जिले के 239 बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति, जानें Details

CG Scholarship: राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी हुए हैं, जिसमें दुर्ग जिला इस साल प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।

less than 1 minute read
Google source verification
छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! 9वीं के 75 हजार और 11वीं के छात्र पाएंगे सवा लाख रुपए, यहां जानिए Details

CG Scholarship: राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी हुए हैं, जिसमें दुर्ग जिला इस साल प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। दुर्ग जिले से 4258 बच्चों ने यह परीक्षा दिलाई थी, जिसमें से एनएमएमएसई स्कॉलरशिप के लिए 239 का चयन हुआ है। इस साल कांकेर जिला प्रदेश में टॉप रहा है, वहीं दूसरे स्थान पर रायगढ़ है, जहां 289 बच्चों ने स्कॉलरशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। तीसरा स्थान दुर्ग जिले को मिला है।

आखिर क्या है.. यह प्रतियोगी परीक्षा

धमधा विकासखंड के उच्च वर्ग शिक्षक और इस परीक्षा के लिए जिला मार्गदर्शक पवन कुमार सिंह ने बताया कि, कक्षा आठवी में अध्ययनरत छात्र जिनके पालक की आय डेढ़ लाख से कम है, उन सभी चयनित बच्चों को कक्षा नवमी से बारहवीं (4 वर्ष) तक प्रत्येक माह एक हजार रुपए के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलेगी।

यह भी पढ़े: Good News: छात्रों को हर माह मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस योजना के तहत उठा सकेंगे लाभ, जानें Details

इस बार पीछे रह गया दुर्ग

राज्य में दुर्ग जिला कई वर्षो से अव्वल रहा है, लेकिन इस बार राज्य मे तीसरा स्थान मिला है। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पेपर लिया गया है। विगत वर्षो की तुलना में पेपर सरल होने के कारण मेरिट चयन सूची के अंको में अपेक्षाकृत वृध्दि एवं जिला कोटा लागू होने के कारण जिले का परीणाम प्रभावित हुआ है। जिले को मिले तीसरे स्थान के बाद भी सर्वाधिक बच्चे चयनित हुए हैं। दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा और धमधा विकासखण्ड के प्रभारी बीईओ कैलाश साहू की भी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।