20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 हजार बीएसपी के ठेका मजदूरों को त्योहार के बाद मिलेगा बोनस

प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 22, 2023

25 हजार बीएसपी के ठेका मजदूरों को त्योहार के बाद मिलेगा बोनस

25 हजार बीएसपी के ठेका मजदूरों को त्योहार के बाद मिलेगा बोनस

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के करीब 25,000 मजदूरों के त्योहार की खुशियों पर ग्रहण लगता दिख रहा है। मजदूरों को बोनस त्योहार से पहले दिया जाए। इसको लेकर यूनियन ने प्रबंधन से मांग भी किया है। बावजूद इसके प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर, ठेकेदारों से कहा है कि 30 नवंबर 2023 तक बोनस का भुगतान कर दिया जाए। इस तरह से दीपावली के बाद ही यह भुगतान हो पाएगा। बीएसपी अगर ठेकेदारों को मजदूरों के खातों में त्योहार से पहले बोनस डालने निर्देश देता, तब मजदूरों का परिवार भी दीपावली को नए कपड़ों के साथ मना पाता।

एडवांस में मांगा था 20 फीसदी बोनस
इंटक के ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने बीएसपी प्रबंधन से मांग किया था, कि मजदूरों को कम से कम एडवांस बोनस 20 फीसदी दिया जाए। ठेका श्रमिकों के हित में दूसरे यूनियन भी प्रबंधन के सामने खड़े हैं। इसके बाद भी ठेका श्रमिकों की सुनने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है।

त्योहार का रंग पड़ जाएगा फीका
दीपावली से पहले अगर ठेकेदारों ने 25 हजार मजदूरों के खातों में बोनस की राशि ट्रांसफर नहीं की, तब श्रमिक परिवार के त्योहार का रंग फीका जरूर पड़ जाएगा। बीएसपी प्रबंधन को यह रकम देनी होती है, वह सीधे भी मजदूरों के खातों में आसानी से बोनस डाल सकता है। बीएसपी के आईआर विभाग के पास उनके मजदूरों के नाम, खाते नंबर, मोबाइल नंबर सबकुछ उपलब्ध होता है।

बीएसपी प्रबंधन सीधे भी डाल सकता है बोनस
बीएसपी प्रबंधन ने सर्कुलर में ठेकेदारों को सलाह दिया है कि वे कम से कम त्योहार से पहले ठेका मजदूरों के खातों में बोनस डाल दें। इसके बाद ठेकेदार मजदूरों को दिए गए बोनस की रकम, बीएसपी प्रबंधन से ले लेते हैं। इसके बाद भी ठेकेदार मजदूरों को पूरा बोनस नहीं देते हैं।

नियमित कर्मियों की तर्ज पर मिले बोनस
संजय साहू, अध्यक्ष, इंटक, ठेका श्रमिक यूनियन ने बताया कि बीएसपी प्रबंधन ठेका मजदूरों से स्थाई नेचर का काम करवा रहा है। इसको देखते हुए नियमित कर्मियों की तर्ज पर प्रॉफिट के मुताबिक बोनस ठेका मजदूरों को दिया जाए।