
चैतन्य बघेल के हाथों हुआ 360 शिक्षक - शिक्षिकाओं का सम्मान
भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के हाथों भिलाई - चरोदा नगर निगम क्षेत्र के शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किए। भिलाई-चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने शिक्षक दिवस पर यह कार्यक्रम रखा था। इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रीफल, स्मृति चिन्ह और कलम से सम्मानित किया गया।
360 गुरुओं का किया सम्मान
भिलाई-3 के मंगल भवन में रविवार को शिक्षक दिवस सम्मान 2023 कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्यमंत्री के बेटे मुख्य आतिथि के तौर पर मौजूद थे। महापौर इस कार्यक्रम के संयोजक थे। उन्होंने भिलाई - चरोदा नगर निगम क्षेत्र के 360 शिक्षक - शिक्षिकाओं को श्रीफल, स्मृति चिन्ह और कलम भेंटकर सम्मानित किया। महापौर निर्मल कोसरे ने गुरजनों की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
यह रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, नगर निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर, निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, समाजसेवी सुरेश धिंगानी, कांग्रेस के महामंत्री सुजीत बघेल, मनोज मढ़रिया, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस वेंकट रमना, ईश्वर साहू, मनोज कुमार डहरिया, एम जॉनी, दीप्ति वर्मा, देव कुमारी भल्लावी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इस मौके पर मुख्य आतिथि ने सभी सम्मानित शिक्षक व शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए समाज में उनके योगदान को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक वृंद बच्चों को ज्ञान और शिक्षा प्रदान कर भविष्य के लिए अच्छे नागरिक बनने की नींव रखते हैं। महापौर निर्मल कोसरे ने अपने आमंत्रण पर स्वीकृति प्रदान करते हुए सम्मान समारोह में पहुंचे सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भिलाई - चरोदा क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक परिवेश बनाने में शिक्षक - शिक्षिकाओं के समर्पण और निष्ठा को भुलाया नहीं जा सकता।
Published on:
04 Sept 2023 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
