
IPL में जितने दर्शक नहीं, उससे ज्यादा सट्टेबाज भिलाई में गिरफ्तार, पुलिस ने टीम बनाकर 44 लोगों को पहुंचाया जेल
भिलाई. पुलिस के आक्रामक तेवर के चलते सट्टेबाजों की नींद उड़ गई है। पुलिस ने बुधवार को आईपीएल सट्टा खिलाने वालों के ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें 44 सट्टेबाज पकड़े गए। पुलिस ने कहा कि इतने तो स्टेडियम में आईपीएल के दर्शक भी नहीं होगे, जितने सट्टेबाज पकड़े गए। पुलिस ने सटोरियों के पास से लाखों की सट्टापट्टी और नकद 92 हजार रुपए जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क), जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। IPL Beting in Bhilai
पुलिस की तीन टीम ने की छापेमारी
एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर शहर एएसपी ने जुआ और सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम गठित की। दुर्ग सीएसपी ने मोहन नगर क्षेत्र में चल रहे आर्ईपीएल सट्टोरियों के अड्डे पर दबिश दी। मुख्य आईपीएल सटोरिया हेमंत चंद्राकर को गिरफ्तार किया। फिर आरोपी अंकुश मिश्रा, दीपक राजू बेल और अनिल कुमार कोसरिया को दौड़ा कर पकड़ा। हेमंत के मोबाइल में टॉस रकम 81 हजार 800 का दांव का उल्लेख पाया गया। आरोपियों के कब्जे से 16 हजार 500 रुपए नकद और लाखों की सट्टा पट्टी जब्त किया गया।
छावनी थाना क्षेत्र में कार्रवाई
थाना छावनी अंतर्गत निकेश वानखेड़े से सट्टा पट्टी एवं नकदी रकम 1440 रुपए जब्त किया गया। इसी तरह कमलेश चंद्राकर से 8700 रुपए जप्त किया गया। पुलिस चौकी पदमनाभपुर ने आरोपी रविंद्र कुमार को पकड़ा। उसके कब्जे से सट्टा-पट्टी नगदी 1220, आरोपी गणेश सागरवंशी से 4100, आरोपी रवि वर्मा से 5010 रुपए जप्त किया गया।
जामुल क्षेत्र में छापेमारी
थाना जामुल अंतर्गत आरोपी नजीर अहमद, बी गोपाल राव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी 2600 रुपए जप्त किया गया। थाना बोरी अंतर्गत आरोपी जुबेर अली से 2840 रुपए बरामद किया गया। इस तरह 14 सटोरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 42 हजार 170 जब्त किया गया है। एसपी दुर्ग प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि शहर में जुआ और सट्टा जैसे सामाजिक बुराई फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अलग से टीम गठित कर संवेदनशील थाना क्षेत्रों में तैनात किया गया है। पकड़े जाने पर किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।
Published on:
08 Oct 2020 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
