26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए 55 प्रत्याशी मैदान में, 11 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। जिले में जिला पंचायत सदस्यों के 14 क्षेत्रों के लिए अब चुनाव मैदान में कुल 55 प्रत्याशी है।

3 min read
Google source verification
14 जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए 55 प्रत्याशी मैदान में, 11 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

14 जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए 55 प्रत्याशी मैदान में, 11 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

बालोद@Patrika. जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। जिले में जिला पंचायत सदस्यों के 14 क्षेत्रों के लिए अब चुनाव मैदान में कुल 55 प्रत्याशी है। गैरदलीय पंचायत चुनाव के बाद भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक दल ने जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों पर भी अपने समर्थित प्रत्याशी मैदान में उतारे है। गुरुवार को नाम वापसी प्रक्रिया में कुल 11 लोगों ने अपना नाम वापस लिया। नाम वापसी के बाद निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी किया गया। जनपद पंचायत, सरपंच व पंच पदों के कई अभ्यर्थियों में आज अंतिम दिन नाम वापस लिया।

चुनाव गैरदलीय पर राजनीतिक पार्टी सक्रिय
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वैसे तो गैरदलीय हो रहा है किंतु राज्य के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भी अपने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। इस बार भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच ही सीधी टक्कर देखी जा रही है।

प्रचार के लिए मात्र 20 दिन
नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब पात्र प्रत्याशी चुनाव प्रचार में निकल जाएंगे। चुनाव में मात्र 20 दिनों ही रह गया है। ऐसे में प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो जाएंगे। पंचायत चुनाव में भी सोशल मीडिया में चुनाव चिन्ह सहित पोस्टर के साथ प्रचार शुरू हो गया है। लोकसभा, विधानसभा व निकाय चुनाव की तरह ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। प्रचार आगामी 20 दिनों तक चलेगा।

कांग्रेस की सविता बतौर निर्दलीय मैदान में
बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 9 से ही कांग्रेस से प्रत्याशी रही सविता कल्याणी को इस बार कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। बीते पंचायत चुनाव में कांग्रेसी की ओर से सदस्य चुनी गई थी। इस बार टिकट नहीं मिलने से वे बतौर निर्दलीय मैदान में उतर चुकी हैं।

मनाने के बाद नाम लिया वापस
गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। नाम वापसी से पहले ही भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर नामांकन फार्म जाम कर दिए थे। पार्टी के ऐसे कार्यकर्ताओं को मनाने का प्रयास किया। कुछ रूठे कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारियों की बात मानकर नाम वापस ले लिए तो कुछ निर्दलीय ही मैदान में ताल ठोक दिए हैं।

क्षेत्र क्रमांक-प्रत्याशी - चुनाव चिन्ह
1-चिरांजली बारले -दो पत्ती
ज्ञानेश्वरी कोसरिया -उगता सूरज
कांति सोनेश्वरी -पतंग
महेश्वरी आडि़ल -छाता
मालती जोशी-गाड़ी
सोना देशलहरा-फावड़ा और बेलचा
विमला आनंद- बिजली के बल्ब
2- डेविड कार्तिक बारले -दो पत्ती
दिलीप कुमार सोनवानी -उगता सूरज
जीवन बंदे -पतंग
ललित कुमार जोशी -छाता
मुनीश्वर दास साहू -गाड़ी
नीतीश यादव- फ़ावड़ा और बेलचा
पंकज चौधरी -बिजली का बल्ब
पुरुषोत्तम जैन -सिलाई का मशीन
रामसेवक निषाद -हाथ *****
रितेश देवांगन -टेबल पंखा
3-नरेश रामगुलाम देवांगन -दो पत्ती
पुष्पेंद्र कुमार चंद्राकर- उगता सूरज
संतोष निषाद -पतंग
4-केदार देवांगन -दो पत्ती
लखन लाल गुरुपंच -उगता सूरज
पोषण साहू केडी -पतंग
सुशीला साहू- छाता
5- आशा देशमुख -दो पत्ती
संध्या शर्मा -उगता सूरज
संध्या सिंह भारद्वाज -पतंग छाप
6- भुनेश्वरी ठाकुर -दो पत्ती
चंद्रप्रभा सुधाकर -उगता सूरज
7-अंजनी कोठारी- दो पत्ती
होरीलाल रावटे -उगता सूरज
माखनलाल भुआर्य- पतंग
मानिक भुआर्य -छाता
8-बसंतीबाल भेडिय़ा -दो पत्ती
हीरो बाई - उगता सूरज
उषा बाई गोटे- पतंग छाप
9-कृतिका साहू-दो पत्ती
पूर्णिमा सोनकर- उगता सूरज
सविता कल्याणी -पतंग
10-धनेश्वरी सिन्हा- दो पत्ती
फिरनदेवी देवदास - उगता सूरज
श्यामा बाई मारकंडे -पतंग
यामिनी सिन्हा -छाता
11-डॉ. देवेंद्र माहला -दो पत्ती
गंगाराम दर्रो- उगता सूरज
मिथिलेश निरोटी -पतंग छाप
12- बुधियारिन कुमेटी- दो पत्ती
करिश्मा सलामें-उगता सूरज
रेखा कोर्राम-पतंग
13- झम्मन लाल हिरवानी- दो पत्ती
ललिता साहू - उगता सूरज
पूनमचंद साहू -पतंग
त्रिलोकी राम साहू -छाता

14-डोमेश्वरी साहू - दो पत्ती
मीना साहू- उगता सूरज

इन्होंने लिया नाम वापस
क्षेत्र क्रमांक 1 से शशिप्रभा
क्षेत्र क्रमांक 2 से दिनेश राठी, जीवनलाल बांधे, संजय बारले
क्षेत्र क्रमांक 3 से सुखदेव यादव
क्षेत्र क्रमांक 4 से कृष्णा साहू ,तुकाराम,
क्षेत्र क्रमांक 5 से पद्मावती,
क्षेत्र क्रमांक 6 से कौशल्या सिन्हा निर्मला बंजारे
क्षेत्र क्रमांक 11 से भोला राम नेताम,रोमन ताराम
क्षेत्र क्रमांक 12 से ताम्रध्वज यादव शामिल हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.