
तालाब में डूबकर थम गई थी वृद्धा की सांसे, बहू ने किया ऐसा काम फिर से जिंदा हो गई सास
भिलाई. जामुल शिवपुरी तालाब में बुजुर्ग महिला डूब गई। गांव के युवकों ने उसे तालाब से बाहर निकाला। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची। महिलाओं की मदद से उसे कार्डियो पलमोनरी री-ससिटेशन (सीपीआर) (Cardiopulmonary resuscitation) दिया। वृद्धा की सांसे चलने लगी। कुछ ही देर में वह स्वस्थ्य हो गई।
इसके बाद जवानों ने उसे सकुशल घर तक छोड़ा। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। जामुल टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि शिवपुरी निवासी ठेकन बाई (75 वर्ष) तालाब में नहाने गई थी। उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। मोहल्ले का दानू साहू (30 वर्ष) ने उसे देख लिया। अपने एक और साथी के साथ तालाब में कूद गया। उसे बाहर निकाला।
ठेकन बाई की बहू रूपा साहू पहुंची। सास की हालत देख वह रोने लगी। तब तक सूचना पर डायल 112 के आरक्षक बृजेश ओझा पहुंच गए। रुपा को सीपाआर (सीने में पंपिंग करना) की जानकारी दी। तब रुपा और मोहल्ले की ही कुमारी देवांगन ने मिलकर ठेकन बाई को सीपीआर दिया। पेट का पूरा पानी मुंह से बाहर निकल आया और उसकी सांसे चलने लगी।
Published on:
01 Jan 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
