27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब में डूबकर थम गई थी वृद्धा की सांसे, बहू ने किया ऐसा काम फिर से जिंदा हो गई सास

जामुल शिवपुरी तालाब में बुजुर्ग महिला डूब गई। गांव के युवकों ने उसे तालाब से बाहर निकाला। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची। महिलाओं की मदद से उसे कार्डियो पलमोनरी री-ससिटेशन (सीपीआर) दिया (Bhilai News)

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jan 01, 2020

तालाब में डूबकर थम गई थी वृद्धा की सांसे, बहू ने किया ऐसा काम फिर से जिंदा हो गई सास

तालाब में डूबकर थम गई थी वृद्धा की सांसे, बहू ने किया ऐसा काम फिर से जिंदा हो गई सास

भिलाई. जामुल शिवपुरी तालाब में बुजुर्ग महिला डूब गई। गांव के युवकों ने उसे तालाब से बाहर निकाला। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची। महिलाओं की मदद से उसे कार्डियो पलमोनरी री-ससिटेशन (सीपीआर) (Cardiopulmonary resuscitation) दिया। वृद्धा की सांसे चलने लगी। कुछ ही देर में वह स्वस्थ्य हो गई।

इसके बाद जवानों ने उसे सकुशल घर तक छोड़ा। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। जामुल टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि शिवपुरी निवासी ठेकन बाई (75 वर्ष) तालाब में नहाने गई थी। उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। मोहल्ले का दानू साहू (30 वर्ष) ने उसे देख लिया। अपने एक और साथी के साथ तालाब में कूद गया। उसे बाहर निकाला।

Read more: डॉ. तीजन बाई ने संजोई कला की ऐसी विरासत, अब बॉलीवुड की नजर से पूरी दुनिया 2020 में देखेगी पंडवानी क्वीन को .....

ठेकन बाई की बहू रूपा साहू पहुंची। सास की हालत देख वह रोने लगी। तब तक सूचना पर डायल 112 के आरक्षक बृजेश ओझा पहुंच गए। रुपा को सीपाआर (सीने में पंपिंग करना) की जानकारी दी। तब रुपा और मोहल्ले की ही कुमारी देवांगन ने मिलकर ठेकन बाई को सीपीआर दिया। पेट का पूरा पानी मुंह से बाहर निकल आया और उसकी सांसे चलने लगी।