
महिला को डराकर ठगे 12.50 लाख (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG Fraud News: सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर और डिजीटल अरेस्ट कर भय दिखकार महिला से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शहबाज उर्फ मोहमद फैजल अहमद, मेरठ, उत्तर प्रदेश का और अनस खान, सिविल लाइन, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार करने पुलिस की टीम को भेजा गया था।
सेक्टर 7 से भिलाई थाना में 8 जुलाई को शोभा झा ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 1 जुलाई को एक अनजान नंबर से काल आया और अपने आप को सीबीआई और काईम ब्रांच कोलाबा का अधिकारी बताया। उसने धमकी दी कि वह किसी बड़े अपराध में संलिप्त है। काले धन को सफेद बनाने के काम में शामिल है। इस वजह से आईपीसी की धारा 198, 223,420 लगाई गई है। यह बताकर उन्होंने 5 दिवस तक आवेदिका को सेक्टर 7 स्थित आवास पर ही डिजिटल अरेस्ट कर रखा। जेल भेजने की धमकी दी।
आवेदिका इससे डर गई। उसने जमा पूंजी व गहनों को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा। इसके बाद बताए गए बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 12,50,000 रुपए ट्रांसफर किया। ट्रांसफर रकम आवेदिका को जांच के बाद लौटाने का झांसा दिया। घटना की सूचना प्राप्त होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर मामले की जांच साइबर टीम को सौंपी गई।
टीम ने आवेदिका से घटना के संबंध में पूछताछ कर घटना में उपयोग मोबाइल नंबर, बैंक खातों की जानकारी लेकर तकनीकी विश्लेषण किया गया। जांच में फतेहपुर में फर्जी सिम की बिक्री के बाद उसका उपयोग संदिग्ध गतिविधि ठगी में उपयोग होना पाया गया। तत्काल वहां टीम भेजी गई।
टीम ने जांच के बाद दोनों आरोपियों शहबाज उर्फ मोहमद फैजल अहमद और अनस खान को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके पास से 3 नग कॉल कंवर्टर मशीन, 1 लैपटॉप, 105 सिम, 5 मोबाइल जब्त किया गया। इस कार्रवाई में नेवई थाना के उप निरीक्षक सुरेंद्र तारम, एसीसीयू से मेघराज चेलक, जावेद हुसैन, जुगनू सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Updated on:
29 Jul 2025 01:35 pm
Published on:
29 Jul 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
