
छॉलीवुड एक्ट्रेस माया पर एसिड अटैक का हल्ला, पुलिस ने कहा युवकों ने फिल्मी स्टाइल में गरम चाय फेंककर फैलाई सनसनी
भिलाई. हाल ही में रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना की हीरोइन माया साहू पर शनिवार को सुपेला मार्केट क्षेत्र स्थित उनके निवास से कुछ ही दूर पर बाइक सवार दो युवकों ने हमला कर दिया। पहले उनके सिर पर वार किया। इसके बाद उन पर गर्म तरल पदार्थ फेंका। हालांकि पहले एसिड अटैक (acid attack in Bhilai) की आशंका जताई जा रही थी और शहर में इसका हल्ला भी हुआ। लेकिन बाद मे पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। तरल पदार्थ से चाय की खुशबू आना बताया। परिजनों ने साथ काम करने वाली कुछ हीरोइन द्वारा माया से ईष्र्या की बात कही है। दो दिन से फोन पर धमकी भी मिल रही थी। (Bhilai police)
पुलिस को आशंका हमलावर माया को डराना चाहते थे
शाम 4.30 बजे सुपेला टीआई बृजेश कुमार कुशवाहा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गीले कॉटन से घटना स्थल पर गिरे तरल पदार्थ के दाग को घिसा। फिर सूंघकर बताया कि इसमें चाय की खुशबु आ रही है। टीम के बाकी जवानोंं और मौजूद लोगों से भी इसकी तस्दीक कराई। टीआई ने आशंका जताई कि हमलावरों ने माया पर गर्म चाय फेंकी है। उनका उद्देश्य माया को डराना रहा होगा।
भाई ने कहा- पोस्टर लगाने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने माया साहू की गली में रहने वाले आसपास के लोगों से पूछताछ की। उसके भाई साहिल साहू का बयान दर्ज किया। साहिल ने बताया कि 5 नवम्बर की रात माया और उनके कुछ दोस्त फिल्म लव दीवाना का पोस्टर लगा रहा थे, तभी दो शराबियों ने विवाद किया था। इंडस्ट्रीज में साथ काम करने वाली कुछ हिराइन उसकी बहन से ईष्र्या करती हैं। कुछ दिन पहले रायपुर में आपस में विवाद भी हुआ था।
दूसरी फिल्म तै मोर लव स्टोरी आने वाली है
माया के भाई साहिल ने बताया कि वे लोग तीन भाई और चार बहन हैं। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। माया सबसे छोटी है। 8 नवम्बर को माया की पहली फिल्म लव दीवाना रिलीज हुई। दूसरी फिल्म तै मोर लव स्टोरी आने वाली है। अभी इन दो फिल्मों से करियर की शुरुआत की है।
फोन पर आ रही थी धमकी थाने में की थी शिकायत
साहिल ने बताया कि माया के फोन पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकी आ रही थी। धमकी देने वाले माया को लगातार फॉलो भी कर रहा था। गुरुवार को सुपेला थाने में इसकी शिकायत भी की थी। थाने में मौजूद ड्यूटी अफसर ने शिकायत को हलके में लिया और आज यह घटना हो गई।
तुरंत पड़ोसी के घर घुसकर पानी से मुंह-हाथ धोने लगी
पडो़सियों ने पत्रिका को बताया कि माया मुंह में कपड़ा बांधकर पैदल जा रही थी। फिर अचानक दौड़ते हुए आई और एक पड़ोसी के घर बाल्टी में रखे पानी सेे मुंह हाथ धोने लगी। वह जोर-जोर से चिल्ला भी रही थी।
सीसीटीवी कैमरे में नहीं नजर आए हमलावर
घटनास्थल से कुछ दूर साधना किराना स्टोर में सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस ने वहां का फुटेज खंगाला लेकिन 10.45 से 12 बजे तक कोई युवक बाइक से नहीं गुजरा। दूसरे रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगा है, लेकिन उसका डायरेक्शन दूसरी तरफ था। फिर भी पुलिस उसके भी फुटेज खंगाल रही है।
एंबुलेंस का ड्राइवर नदारद, निजी वाहन से पहुंचाया
हमले के बाद परिजन माया को पहले लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन माया को लेकर अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस पर बैठ भी गए, लेकिन एंबुलेंस का ड्राइवर नदारद रहा। इसके बाद निजी कार से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
क्या है माया साहू ने आप भी पढि़ए
जिला अस्पताल के केजुअल्टी में भर्ती छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्टर माया साहू ने बताया कि शूटिंग के लिए उसे रविवार को चेन्नई जाना है। वह पैकिंग करने के लिए कुछ सामान लेने सहेली के घर जा रही थी। लगभग 10.30 बजे थे। इसी बीच पीछे से किसी ने सिर पर वार किया। दर्द के कारण आंखें बंद हो गई, समझ पाती तब तक हाथ व गला जलने लगा। एहसास हुआ कि किसी ने कुछ ज्वलीनशील पदार्थ डाला है। कुछ समझ में नहीं आ रहा था।
तत्काल पीछे मुड़ी, तो देखा दो नकाबपोश युवक पल्सर बाइक पर खड़े थे। वे कौन थे, नहीं जानती। इसके बाद पड़ोसी के घर से बाल्टी में पानी ली और अपने ऊपर उढ़ेल ली। इस बीच बाइक सवार भाग निकले। इसके बाद परिजन सुपेला अस्पताल लेकर पहुंचे। पूछने पर माया बताती हैं कि आपसी, पारिवारिक दुश्मनी किसी से नहीं है और न ही अफेयर है। उसकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म 8 नवंबर को लव दीवाना रिलीज हुई है। तब सेमोबाइल पर लगातार धमकी मिल रही है। उस पर कोई नजर रख रहा है। मोबाइल पर फोन कर प्रमोशन से लेकर अन्य जगहों में जाने से मना किया जा रहा है। फोन में अश्लील गालियां भी दी। इसकी शिकायत वह तीन दिन पहले सुपेला थाने में कर चुकी है।
Published on:
17 Nov 2019 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
