
नौकरी करते हुए भी बढ़ा सकते हैं डिग्री, पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू
भिलाई . पं. सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स में प्रवेश शुरू हो गए हैं। ऐसे छात्र जो नौकरी करते हुए अपनी डिग्रियां बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए मुक्त विवि काफी बेहतर विकल्प हो सकता है। प्रदेश में एकमात्र इस शासकीय डिस्टेंस एजुकेशन विश्वविद्यालय से मिली डिग्री की मान्यता देशभर में प्रभावी होगी। पाठ्यक्रमों में प्रवेश 16 जून से शुरू हो चुके हैं, जो 30 सितंबर तक जारी रहेंगे।
इन कोर्सों की ले सकते हैं डिग्री
मुक्त विश्वविद्यालय मेंं बीए, बीएससी व बीकॉम, बीबीए कोर्स में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। प्रवेश में उम्र का कोई बंधन नही है। स्नातकोत्तर स्तर पर एमए अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, समाज, राजनीतिशास्त्र व शिक्षा, एमकॉम, एमएसडब्लू और एमएससी (गणित) के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए संबंधित विषय की स्नातक डिग्री में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इनके अलावा पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट जैसे एक दर्जन कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।
ऐसे होंगे कोर्स में प्रवेश
पं. सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र, दुर्ग के समन्वयक डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल ऑनलाइन पद्धति से होगा। पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रवेश के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था को प्रवेश के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।
Published on:
18 Jun 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
