9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय : पूरक परीक्षा के प्रवेशपत्र आज से कर सकेंगे डाउनलोड

Hemchand Yadav University : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं 20 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं। टाइम-टेबल भी जारी हो गया है।

2 min read
Google source verification
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय : पूरक परीक्षा के प्रवेशपत्र आज से कर सकेंगे डाउनलोड

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय : पूरक परीक्षा के प्रवेशपत्र आज से कर सकेंगे डाउनलोड

भिलाई। Hemchand Yadav University : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं 20 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं। टाइम-टेबल भी जारी हो गया है। अब विश्वविद्यालय ने कहा है कि इस परीक्षा के लिए विद्यार्थी 15 अक्टूबर से अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण को लेकर कई बार संशोधन किया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए बेहतर होगा कि वे समय पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। इसमें दिए गए परीक्षा केंद्र को अच्छी तरह से पहचान लें, ताकि ऐन परीक्षा के मौके पर कोई समस्या न आए।

यह भी पढ़ें : जमीन बेचने के नाम पर 61 लाख की ठगी, दो कारोबारी सहित तीन के खिलाफ अपराध दर्ज

विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में परेशानी पेश आती है, तो वह सोमवार से विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से संपर्क कर सकता है। प्रवेशपत्र में त्रुटि हो तो... हेमचंद विश्वविद्यालय ने कहा है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर यदि उसमेें प्रश्नपत्र का नाम, परीक्षार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर आदि में कोई त्रुटि हो तो इस गलती को 19 अक्टूबर तक सुधारा जा सकता है। हालांकि इसके लिए विद्यार्थी को विश्वविद्यालय पहुंचना होगा।

यह भी पढ़ें : Election Breaking : कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, इन नामों पर लगी मुहर, CM बघेल ने कही ये बात, देखें

यहां परीक्षा विभाग में समस्या का समाधान किया जाएगा। कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने परीक्षा को लेकर विभागीय बैठक में सभी केंद्रों को बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं। पांच से 19 तक गैप महाविद्यालयों में दशहरा-दीपावली का अवकाश और चुनाव प्रशिक्षण एवं मतदान केन्द्र स्थापित होने के कारण पूरक परीक्षाओं में 5 से 19 नवंबर तक गैप रखा गया है। इसी वजह से पूरक परीक्षा लगभग 40 दिनों तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को बंद कर दिया है। इस तरह अब हेमचंद यादव विवि किसी भी स्थिति में दोबारा से पोर्टल शुरू नहीं करेगा।

परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रवेशपत्र वेबसाइट पर डाले जा चुके हैं, जिसे विद्यार्थी डाउनलोड करेंगे। प्रवेशपत्र मिलते ही अपना परीक्षा केंद्र वेरीफाई जरूर कर लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।

- डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू