26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में खेल कोटे से 26 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका

स्पोट्र्स कोटे के अंतर्गत 2020-21 के लिए ग्रुप बेसिक पे 5200-20200 प्लस ग्रेड पे-1900 ग्रेड पे-2000 ग्रेड पे-2400 व ग्रेड पे-2800 की 26 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jan 13, 2021

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में खेल कोटे से 26 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में खेल कोटे से 26 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका

भिलाई. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में खेलकूद कोटा के अंतर्गत भर्ती के तहत पात्र खिलाडिय़ों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। स्पोट्र्स कोटे के अंतर्गत 2020-21 के लिए ग्रुप बेसिक पे 5200-20200 प्लस ग्रेड पे-1900 ग्रेड पे-2000 ग्रेड पे-2400 व ग्रेड पे-2800 की 26 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी। खेल कोटा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 23 फरवरी तक रहेगी। रेलवे ने कोरेानाकाल में खिलाडिय़ों को सुनहरा मौका देते हुए पात्र प्लेयर्स से आवेदन मंगाया है।

इन खेलों के खिलाडिय़ों को मिलेगा मौका
यह रिक्तियां तीरंदाजी (पुरुष व महिला), एथलेटिक्स (पुरुष व महिला), बॉस्केटबाल (महिला), बाक्सिंग (महिला), क्रॉसकंट्री (पुरुष व महिला), फुटबाल (पुरुष), गोल्फ (पुरुष), हैंडबाल (महिला), खो-खो (पुरूष), पावर लिफ्टिंग (पुरूष), वे लिफ्टिंग (महिला) वर्गों के पदों के लिए है। पात्र खिलाडिय़ों को आवेदन के बाद ट्रॉयल के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें नियमित पदों पर भर्ती किया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इस भर्ती में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शामिल होंगे।

आज कोरबा से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर के बीच रहेगी रद्द
किसान आंदोलन की वजह से बुधवार को कोरबा से रवाना होने वाली कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह गाड़ी अंबाला रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। इसी तरह से 15 जनवरी को अमृतसर से छूटने वाली अमृतसर-बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेल्वे स्टेशन से ही रवाना होगी। यह गाड़ी अंबाला-अमृतसर- अंबाला के बीच रद्द रहेगी।