
पदुमनगर में मॉडल सड़क बनाने पेड़ के बाद अब शिफ्ट किया जा रहा बिजली पोल
भिलाई. पदुमनगर, भिलाई-तीन में तीन करोड़ से अधिक की लागत से 800 मीटर लंबी और 80 फीट चौड़ी सड़क बनाने का काम शुरू हो चुका है। इस सड़क को बनाने के लिए यहां के करीब 40 से अधिक बड़े पेड़ों को जड़ समेत निकालकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है। अब सड़क के दायरे में आने वाले बिजली पोल को हटाने और नए पोल दूसरे स्थान पर लगाने का काम किया जा रहा है।
सड़क के निर्माण काम में ला रहे तेजी
एक ओर पोल हटा कर दूसरे स्थान पर लगाया जा रहा है। दूसरी ओर सड़क के काम में तेजी ला रहे हैं। एक कोने से वन-वे मार्ग का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। इससे यहां के लोगों को राहत मिलेगी, अब तक सड़क खोदकर छोड़ देने से दिक्कत हो रही थी। नवनिर्वाचित पार्षद मनीष वर्मा खुद काम पर नजर रख रहे हैं, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर रहे।
विशेषज्ञ को बुलाना पड़ा कोलकाता से
निगम ने इस काम को बेहतर तरीके से करने के लिए कोलकाता से विशेषज्ञ अर्नब मंडल को बुलवाया। उनकी टीम इसके पहले कोलकाता के मेट्रो के लिए खाली किए जा रहे जमीन से पेड़ों को शिफ्ट करने का काम कर चुकी थी। इसी तरह से बिहार के मुजफ्फरपुर में भी वे इस कार्य को अंजाम दिए। उनके अनुभव में पदुमनगर, भिलाई-तीन भी जुड़ गया है। यहां भी पेड़ों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा चुका है। वानिकी व वन्य जीवन में मास्टर डिग्री हासिल करने वाली नेहा बंसोड की देखरेख में इस काम को अंजाम तक पहुंचाया गया
बटरफ्लाई पार्क
भिलाई-चरोदा निगम के ईई सुनील जैन की देख-रेख में इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क के समीप एक बटरफ्लाई पार्क भी तैयार किया जाना है। जिसमें पाथ-वे के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए मार्निंग वॉक की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां चेयर भी लगाने की योजना है।
Published on:
19 Jan 2022 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
