
महाराष्ट्र से बोरी में भरकर लाया था अवैध शराब, लॉकडाउन में पुलिस की चौकसी देख मंदिर के पास छोड़कर भागा तस्कर
दुर्ग. दुर्ग जिले में लॉकडाउन (Lockdown in DURG) के बीच महाराष्ट्र की शराब, बोरी में भरकर तस्कर दुर्ग मोहननगर थाना क्षेत्र में तो पहुंच गया, लेकिन पुलिस की नाकेबंदी के आगे पस्त हो गया। शराब की बोरी को एक मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गया। टीआई ब्रजेश कुशवाहा को भनकर लगी तो मौके पर पहुंच कर 20 हजार की देशी शराब से भरी बोरी जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुटी है। टीआई कुशवाहा ने बताया कि जिओ खुलकर नशा-मुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार की रात सूचना मिली कि हनुमान मंदिर सिकोलाभाठा (पीपल पेड़ के पास) एक व्यक्ति बोरी में शराब भरकर बिक्री के लिए रखा है। तत्काल पेट्रोलिंग टीम लेकर पहुंचा। जहां बोरी में भरा शराब मिला। जब्ती कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जी रही है। लॉकडाउन के बीच शराब तस्करों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है।
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
टीआई ने बताया कि लॉकडाउन के बीच सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस की मौजूदगी से शराब तस्कर भयभीत है। इस लिए शराब को छोड़कर भाग गया। पकड़ी गई शराब महाराष्ट्र की है। शराब तस्कर को पकडऩे के लिए आस पास की सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला जा रहा है। मुखबीरों को भी सक्रिय कर दिया गया है। ताकि तस्कर को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। लॉकडाउन में कई शराब तस्कर ओडिशा और महाराष्ट्र से अवैध शराब लाकर खपाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस इन लोगों पर नजर बनाए हुए रखी है।
लग्जरी कार से 31 पौवा शराब जब्त, महाराष्ट्र से लाया था खपाने
भिलाई नगर भ_ी पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जो महाराष्ट्र देशी शराब लाकर छत्तीगढ़ के दुर्ग भिलाई में खपा रहा था। पुलिस ने आरोपी सपन कुमार गुप्ता के कब्जे से 13 पौवा शराब बरामद किया। कार व शराब जब्त कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। भिलाई नगर भट्टी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि सूचना मिली कि सेक्टर-9 चौक से सेक्टर-4 पेट्रोल पम्प के पास सेक्टर-2 रोड में एक व्यक्ति सफेद कार के पास खड़ा है। कार के कांच में एसके लिखा हुआ है। कार में शराब रखा है। तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचा। सेक्टर-2 रोड में घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी सेक्टर-4, सड़क-10, ब्लाक-4 निवासी सपन कुमार गुप्ता पिता लखन लाल गुप्ता (41 वर्ष) के कब्जे से 31 पौवा देशी महाराष्ट्र की शराब बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Published on:
06 May 2021 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
