
HYU Exam Date: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी। वहीं एक फरवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत होगी। परीक्षा को लेकर गुरुवार को कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने परीक्षा विभाग की बैठक कराई। इसमें कॉलेजों के प्राचार्य शामिल हुए। विश्वविद्यालय ने एक मार्च से वार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत कराने का निर्णय आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया है।
इसके साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं समय पर पूरी करने के लिए फरवरी का पहला चुना गया। कुलपति डॉ. पल्टा ने बैठक में जानकारी दी कि वार्षिक परीक्षा समय पर संपन्न कराने और परिणाम जल्द जारी करने के लिए इस बार रविवार यानी अवकाश के दिन भी परीक्षाएं ली जाएंगी। बता दें कि हेमचंद विवि की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। अंतिम तिथि 14 जनवरी है।
लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त
पूर्व की परीक्षाओं में सामने आई खामियों को दूर करते हुए कुलपति ने वीक्षकीय और मूल्यांकन संबंधी कार्यों को पूरी सतर्कता के साथ पूरा करने पर जोर दिया। कुलपति ने कहा कि परीक्षा से संबंधित किसी भी गड़बड़ी को विश्वविद्यालय बर्दाश्त नहीं करेगा। लापरवाही करने वाले प्रोफेसरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाह मूल्यांकनकर्ता व अन्य अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कार्यपरिषद से अनुमोदित होगी, वहीं इसकी सूचना उच्च शिक्षा विभाग को भी दी जाएगी।
अगले हफ्ते सेमेस्टर के परिणाम
मूल्यांकन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने पर्याप्त जगह न होने के बावजूद विश्वविद्यालय अपने कैंपस के तीन अलग-अलग हॉल में केंद्रीय मूल्यांकन करा रहा है, इससे विश्वविद्यालय 20 जनवरी तक सेमेस्टर परीक्षा के नतीजे घोषित करने का प्रयास करेगा। कुलपति ने परीक्षा विभाग को निर्देश दिए कि एक फरवरी से होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए परीक्षकों और बाह्य परीक्षकों की सूची अपडेट करें। इसी तरह इनका भुगतान एडवांस में करें।
Published on:
13 Jan 2024 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
