
Bhilai-3 डबरा पारा तिराहे से बीएसपी जाने के लिए बनेगी एक और फ्लाई ओवरब्रिज
भिलाई. ट्रांसपोर्ट नगर से भिलाई स्टील प्लांट जाने वाले वाहन अब जाम में नहीं फंसेगे। वे फ्लाई ओवर ब्रिज से सीधे स्टील प्लांट पहुंच जाएंगे। इसके लिए एक ऐसा फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है, जो डबरापारा और खुर्सीपार गेट पर लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाएगा। भिलाई स्टील प्लांट में जाने वाले वाहनों को खुर्सीपार गेट की तरफ जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
स्टेडियम के बाजू से निकलेगी ब्रिज
भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से डबरापारा चौक होकर स्टेडियम के साइड से होते हुए रेलवे ट्रैक को पार करेगा और सीधे भिलाई स्टील प्लांट जाएगा। जाम से छुटकारा के साथ ही इससे समय और ईंधन की बचत भी होगी। डबरापारा वर्तमान में तिराहा है। इस फ्लाई ओवर ब्रिज को बनने से यहां पर चौक बन जाएगा।
अपने हिस्से का ब्रिज रेलवे बनाएगा
ब्रिज निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिली जानकारी के मुताबिक डबरापारा से बीएसपी के लिए ब्रिज निर्माण की मंजूरी मिल गई है। अपने हिस्से के ब्रिज के लिए रेलवे ने भी मंजूरी दे दी है। इस ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। जिसमें चार बड़ी ब्रिज निर्माण कंपनियों ने रुचि दिखाई है। लो रेट टेंडर को मंजूरी दी जाएगी और इसके साथ ही काम शुरू करवाया जाएगा।
हर रोज 400 से 500 ट्रकों की होती है आवाजाही
हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर से किसी दिन 400 तो किसी दिन 500 लोडिंग अनलोडिंग करने वाले ट्रकें स्टील प्लांट आना-जाना करते हैं। जिसके कारण डबरापारा और खुर्सीपार गेट पर जाम लगता है। रेलवे फाटक बंद होने पर तो ट्रकों की लाइन लग जाती है। इससे परिवहन में देरी होती है। खुर्सीपार रेलवे फाटक से लेकर जीई रोड तक ट्रकों की लम्बी कतार लग जाती है। आस-पास रहने वाले परिवारों को प्रदूषण का सामना करना पड़ता है।
चार कंपनियों ने भरा है टेंडर
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए इस ब्रिज निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। शासन ने कुछ और जानकारी मांगने के बाद ब्रिज निर्माण की मंजूरी दे दी। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर आदि की प्रक्रियाओं को जल्द पूरा किया जा रहा है।
खुर्सीपार गेट हमेशा के लिए हो जाएगा बंद
डबरापारा से बीएसपी एरिया तक फ्लाई ओवर ब्रिज बनने से खुर्सीपार गेट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। बीएसपी क्षेत्र में जाने वालों को डबरापारा या फिर पावर हाउस अंडर ब्रिज से जाना होगा। हथखोज से डबरापार आने वाली ट्रक चालकों को जाम से राहत मिलेगी।
नया ब्रिज बनने से बहुत राहत मिलेगी
सतीश ठाकुर डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि डबरा पार तिराहा से बीएसपी के लिए नया ब्रिज बनने से बहुत राहत मिलेगी। जाम लगने से छुटकारा मिल जाएगा। यह अच्छा प्रजेक्ट है। इससे भारी वाहन चालकों के साथ आम लोगों को भी सहुलियत होगी।
Published on:
25 May 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
