भिलाई

Bhilai News: बारिश शुरू होते ही पानी की सप्लाई समस्या शुरू, आवासों में आ रहा गंदा पानी, 300 रुपये में खरीद कर पी रहे लोग

Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट के पांच दशक पूरा होने से पहले प्लांट के भीतर के गैस लाइन व दूसरे उपकरणों को अपग्रेड कर लिया गया है, उसी तरह टाउनशिप पर प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया।

2 min read
Jun 28, 2025
300 रुपये में खरीद कर पी रहे लोग (Photo Patrika 300 रुपये में खरीद कर पी रहे लोग (Photo Patrika)

Bhilai News: टाउनशिप के रहवासियों को बारिश शुरू होते ही गंदे पानी की सप्लाई की समस्या से फिर जूझना पड़ रहा है। गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों ने पानी खरीद कर पीना शुरू कर दिया है। कुछ सालों से यह समस्या बढ़ी है। पांच दशक पुराने पाइप लाइन को बदला नहीं गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह गंदे पानी की सप्लाई का यह एक बड़ा कारण हो सकता है।

एक लाख लोग करते हैं निवास

बीएसपी के 20,000 आवासों में करीब 1 लाख लोग निवास करते हैं। इसमें टाउनशिप के मकान, दुकान, दुकान के ऊपर मकान में रहने वाले शामिल हैं। बीएसपी के आवासों में बीएसपी कर्मचारी, लीजधारी, लाइसेंसधारी और रिटेंशन स्कीम के तहत लोग निवास करते हैं। लीजधारियों ने तो एक मकान में कई-कई लोगों को किराए पर रखा है। इस वजह से बीएसपी की पेयजल और सीवरेज लाइन जगह-जगह से आए दिन लिकेज होती रहती है।

लोगों का कहना है कि जिस तरह भिलाई स्टील प्लांट के पांच दशक पूरा होने से पहले प्लांट के भीतर के गैस लाइन व दूसरे उपकरणों को अपग्रेड कर लिया गया है, उसी तरह टाउनशिप पर प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि प्रबंधन सेक्टरों में बिछे पेयजल पाइप लाइन और सीवरेज लाइन को बदल देता है, तो यह दिक्कत दूर हो जाएगी।

वाटर एटीएम से भर रहे पानी

सेक्टर-4 में वाटर एटीएम से पानी भरने पहुंचे राम मूर्ती ने बताया कि वे भिलाई स्टील प्लांट में काम करते हैं। नल में गंदा पानी आता है। इस वजह से हर दिन कम से कम दो जार पानी वाटर एटीएम से लेकर जाते हैं। इसके एवज में उन्हें हर माह करीब 300 रुपए वाटर एटीएम में डालना पड़ता है। बीएसपी प्रबंधन पानी का पैसा अलग ले रहा है। इस तरह से दो तरफा खर्च पानी के लिए हो रहा है। उन्होंने बताया कि बीएसपी के पानी का उपयोग निस्तारी के लिए करते हैं।

टाउनशिप के लोग फिल्टर पानी का जार हर दिन खरीद रहे हैं। वे माह में जार वाले को पैसा अदा कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि कम से कम पानी तो साफ पिया जाए. ताकि दुषित पानी पीकर बीमार होने से बचें।

टाउनशिप के आवासों में नलों से गंदा पानी आने की शिकायत बारसात के समय बढ़ जाती है। यही वजह है कि लोग पहले ही अलर्ट हैं। टाउनशिप में गंदा पानी की वजह से बरसात के दिनों में डायरिया और दूसरी बीमारियों का प्रकोप न हो। पहले यूनियन नेता इन समस्याओं को लेकर घर-घर तक पहुंचते थे। अब वे बीएसपी की समस्याओं को सुलझाने में जुटे हैं।टाउनशिप की समस्याओं को लेकर उनकी सक्रियता सिर्फ ज्ञापन सौंपने तक है।

जिले में अब तक 66.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 167.2 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 17.8 मिमी. तहसील बोरी में दर्ज की गई है। धमधा में 25.3 मिमी, अहिवारा में 48.0 मिमी, भिलाई 3 में 72.2 मिमी और दुर्ग में 69.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 27 जून को तहसील दुर्ग में 3.2 मिमी, धमधा में 1.1 मिमी, भिलाई 3 में 20.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

लोगों ने सुझाया यह रास्ता

इस समस्या पर पत्रिका ने लोगों से बीत की। लोगों ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन को 50 साल पुरानी पेयजल की पाइप लाइन बदलना होगा। इसके साथ-साथ पेयजल पाइप लाइन के साथ दौड़ रही सीवरेज लाइन को भी नया बिछाना होगा। इस कार्य को अगर बीएसपी प्रबंधन अकेले नहीं करना चाहता है तब नगर निगम, भिलाई के सहयोग से किया जा सकता है।

Updated on:
28 Jun 2025 12:43 pm
Published on:
28 Jun 2025 12:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर