28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ASI के बेटे ने कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला कर किया लहूलुहान, शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार

CG NEWS: भिलाई में एएसआई के बेटे और सिपाही ने पहले जमकर शराब पी जिसके बाद दोनों के उनके बीच बहस हो गई। इतने में सहायक उप निरीक्षक के बेटे ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया...

less than 1 minute read
Google source verification
.

ASI के बेटे ने कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला कर किया लहूलुहान, शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार

CG NEWS: भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर एरिया में बुधवार रात पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई के बेटे ने नशे में एक सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया। एएसआई के बेटे और सिपाही ने पहले जमकर शराब पी फिर किसी बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी और बढ़ गई । इस चाकूबाजी में सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी सोनू सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार, बुधवार रात उतई थाने में पदस्थ सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर ड्यूटी से घर पुलिस क्वार्टर सेक्टर 6 लौट रहा था। इस दौरान वो सिविक सेंटर में रुका और दुर्ग जिले में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर सोनी के बेटे सोनू (28 साल) को फोन करके बुलाया। जिसके बाद सोनू और आरक्षक ने सिविक सेंटर स्थित रतन बार में बैठकर शराब पार्टी की। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद होने लगा।

जिसके बाद सोनू अपने दोस्त के साथ वहां से बाहर आया और अपने पास रखे चाकू से सिपाही के कमर के नीचे करीब 5 से 6 बार वार कर दिया और वहां से फरार हो गया। इससे सिपाही घायल होकर गिर गया। सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कॉन्स्टेबल को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।