23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसपी के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में आयुष्मान के मरीजों का शुरू हुआ इलाज

जिला के 7 लाख लोगों को मिलेगा लाभ.

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 28, 2021

बीएसप के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में आयुष्मान के मरीजों का शुरू हुआ इलाज

बीएसप के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में आयुष्मान के मरीजों का शुरू हुआ इलाज

भिलाई. केंद्र सरकार की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना व डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के मरीजों का इलाज सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भी होगा। इस बात से आम लोगों में राहत है। वहीं प्रबंधन ने इन मरीजों के लिए व्यवस्था कर दी है। शुरू में सिर्फ नाक, कान, गला, दांत और आंख से संबंधित रोगों का इलाज किया जा रहा है। इसको लेकर केजुअल्टी के समीप अलग से ओपीडी शुरू कर दिया गया है।

यह है योजना
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। मोदी केयर के नाम से मशहूर यह योजना वास्तव में देश के गरीब लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। इस योजना के तहत देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।

7 लाख तक मरीज को मिलेगा लाभ
सेक्टर-9 में इस योजना को शुरू किया जाता है, तो करीब 7 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। आयुष्मान भारत योजना का लाभ सेक्टर-9 हॉस्पिटल में शुरू हो चुका है, इसका लाभ दुर्ग के साथ-साथ बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव के लोगों को भी मिलेगा।

सेक्टर-9 में यह इलाज हुआ शुरू :-
आंख का इलाज
सेक्टर-9 अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत आंख के इलाज की सेवाएं शुरू कर दी गई है। जिसमें कार्निया रोग, जैसे अल्सर, लेेंस की बीमारी जैसे मोतियाबिंद, फेको पद्धति से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।

कान, नाक, गला का इलाज
आयुष्मान योजना के तहत कान की माइक्रो सर्जरी, नाक और साइनस की सर्जरी, एंडोस्कोपिक साइनस की सर्जरी, ट्रेक्योस्टोमी सर्जरी, फेसियो मैक्सिलरी सर्जरी, माइक्रोलेरेंजियल सर्जरी, थॉयराइड, पेरोटिड, सबमेंडिबुलरग्रंथि, टॉसिंल और एडेनोइड की सर्जरी, लेरिगोस्कोपी और इसोफगोस्कोपी शामिल है।

दंत रोग के इलाज की सेवाएं
सेक्टर-9 में आयुष्मान की योजना के तहत दंत रोगियों का भी इलाज किया जाएगा। जिसमें रोग ग्रसित दांत का निकलवाना, जबड़े के फ्रैक्चर का इलाज, (वायरिंग से)

कौन सी योजना से कितने लाभ
- केंद्र की आयुष्मान योजना के तहत जनगणना 2011 के तहत चिंहित परिवार पांच लाख तक प्रतिवर्ष इलाज करवा सकता है।
- एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रुपए तक हर साल स्वास्थ्य सहायता.