10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस में बीटेक कराने वाला देश का पहला संस्थान बना IIT भिलाई, 4 साल के कोर्स में ऐसे मिलेगा एडमिशन

जुलाई के नए सेशन से आईआईटी में एक नया कोर्स बीटेक आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस इन डेटा एनालिसिस की भी शुरुआत हो जाएगी। आइआइटी भिलाई (IIT Bhilai) देश का पहला संस्थान होगा, जहां यह कोर्स चलाया जाएगा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 31, 2019

आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस में बीटेक कराने वाला देश का पहला संस्थान बना IIT भिलाई, 4 साल के कोर्स में ऐसे मिलेगा एडमिशन

आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस में बीटेक कराने वाला देश का पहला संस्थान बना IIT भिलाई, 4 साल के कोर्स में ऐसे मिलेगा एडमिशन

भिलाई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलार्ई (आईआईटी) दिनोंदिन तरक्की की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में जुलाई के नए सेशन से आईआईटी में एक नया कोर्स बीटेक आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस इन डेटा एनालिसिस (B.Tech in Artificial Intelligence in Bhilai IIT) की भी शुरुआत हो जाएगी। आइआइटी भिलाई देश का पहला संस्थान होगा, जहां यह कोर्स चलाया जाएगा। वर्तमान में हर उद्योग मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बूते खुद को बेहतर बना रहा है।

डेटा एनालिसिस (Data analytics) एक ऐसा क्षेत्र बनकर उभरा है, जिसकी डिमांड कभी भी खत्म नहीं होगी, बल्कि आने वाला भविष्य इसी पर निर्भर होगा। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर आईआईटी ने इस नए कोर्स को डिजाइन किया। जुलाई सेशन से जेइइ एडवांस (JEE Advanced) के साथ विद्यार्थी इस कोर्स के साथ बीटेक में एडमिशन लेंगे। ऐसे ही गेट के जरिए एमटेक और पीएचडी में भी प्रवेश मिलेगा।

दो साल के भीतर दूसरा नया कोर्स
मारा आईआईटी भिलाई सिर्फ इंजीनियरिंग तक ही सीमित नहीं रहा है। बल्कि बीतेे साल से फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथेमैटिक्स में एमएससी की भी शुरुआत हुई है। इस तरह आईआईटी भिलाई ने महज दो साल में दो नए कोर्स शुरू कर दिए। डायरेक्टर आईआईटी भिलाई प्रोफेसर रजत मूना ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र से आईआईटी भिलाई में बीटेक के लिए आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस एंड डेटा एनालिसिस पाठ्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। यह 4 साल का कोर पाठ्यक्रम है, जिससे विद्यार्थियों के लिए बेहतर कॅरियर के रास्ते खुलेंगे।

शुरुआत में होंगी कोर्स की 20 सीटें
आईआईटी के इस नए कोर्स को आइआइटी बॉडी सीनेट की मंजूरी मिल चुकी है। बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा एनालिसिस की शुरुआत में 20 सीटें होंगी। धीरे धीरे डिमांड के हिसाब से सीटों में इजाफा होगा। एमटेक के लिए भी सीटों का यही रेश्यो रहेगा। बीटेक होने की वजह से यह कोर्स भी 4 साल का ही होगा, जो आईआईटी के इइसीएस विभाग के तहत चलाया जाएगा। हॉस्टल में विद्यार्थियों के लिए सीमित संख्या को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स की 20 सीटें रखी गई हैं।

इसलिए देश में बना पहला संस्थान
यह पूरी तरह से कोर विषय में संचालित होगा। इसमें संस्थान हर कोर्स की तरह 40 से अधिक विकल्प रखेगा। अभी तक सिर्फ आईआईटी हैदराबाद ही आर्टिफिशियल इंटीजिलेंस की शुरुआत एमटेक में कर पाया है, जबकि आईआईटी भिलाई ने बीटेक में इसका आगाज किया। इसी तरह डेटा विश्लेषण का नया कोर्स चलाने वाला आईआईटी भिलाई देशभर में ही अकेला संस्थान होगा। अन्य आइआइटी व विश्वविद्यालयों में इसकी शुरुआत करने का प्रस्ताव जरूरी है, लेकिन फिलहाल प्रारंभ नहीं हो पाया है।