
CG News: बकाया किराया जमा न होने पर हुई कार्रवाई(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में नगर निगम भिलाई ने आकाशगंगा व्यावसायिक परिसर की 9 दुकानों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देश पर निगम उपायुक्त डीके कोसरिया के नेतृत्व में की गई। इस दौरान जोन 1 राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम भी मौजूद रही।
नगर निगम के अनुसार, आकाशगंगा परिसर में दुकानों को लीज पर आवंटित किया गया था और प्रत्येक दुकान पर प्रतिमाह निर्धारित किराया जमा करने का प्रावधान था। बाद में किराए में वृद्धि की सूचना भेजकर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन अधिकांश दुकानदार समय पर भुगतान नहीं कर सके।
सील की गई 9 दुकानों पर निगम का कुल 41 लाख रुपये से अधिक किराया बकाया था। नोटिस अवधि पूरी होने के बाद दुकानों का आवंटन निरस्त कर दुकानों को सील किया गया।
उपायुक्त डीके कोसरिया ने बताया कि अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग बकाया है। किसी दुकान पर बकाया 7 लाख रुपये, किसी पर 4 लाख, तो कुछ दुकानों पर 2–2.5 लाख रुपये तक बकाया जमा होना था। कई दुकानदारों को समय रहते नोटिस भेजे गए, लेकिन भुगतान नहीं होने के कारण दुकानों को सील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
नगर निगम ने चेताया है कि भविष्य में भी किराया न जमा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से निगम का उद्देश्य न केवल बकाया रिकवरी करना है बल्कि अन्य दुकानदारों को समय पर किराया जमा करने के लिए सतर्क करना भी है।
Published on:
06 Jan 2026 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
