8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Weather Alert: शीतलहर का प्रकोप… 11 साल बाद 7.4 डिग्री पर पहुंचा पारा, IMD ने इस जिले में जारी किया अलर्ट

Weather Alert: दुर्ग जिले में कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Cold Wave Alert

ठंड का डबल अटैक (Photo Source- Patrika)

Weather Alert: दुर्ग जिले में कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 साल बाद सबसे कम 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक ही दिन में तापमान में करीब पांच डिग्री की बड़ी गिरावट आई है। वहीं अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। खास बात यह है कि दिसंबर-जनवरी के दौरान अधिकतम तापमान भी लगातार 30 डिग्री से नीचे बना हुआ है।

और नीचे आ सकता है पारा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आमतौर पर नवंबर-दिसंबर सर्दी का पीक समय माना जाता है, लेकिन इस साल जनवरी की शुरुआत से ही न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है। आने वाले सप्ताह में ठंड और तेज होने की संभावना है। दुर्ग जिला और आसपास के क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ेगी। रात का तापमान सात डिग्री या उससे नीचे पहुंच सकता है, जिससे खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कोहरे की चादर, विजिबिलिटी घटी

आउटर इलाकों में कोहरा लगातार घना हो रहा है। मंगलवार को दुर्ग सहित रायपुर संभाग के कई हिस्से कोहरे की चादर में लिपटे रहे। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।

  • उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवा में लगातार तेजी बनी हुई है। इसके कारण अगले कुछ दिनों तक दुर्ग जिले में शीतलहर का असर बना रहेगा। - एचपी चंद्रा, मौसम वैज्ञानिक