
Bhilai-3, बापू का सत्य और अहिंसा का सबक आज भी प्रासंगिक
भिलाई. भिलाई-तीन, सिरसा गेट चौक पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हुए श्रद्धांजलि सभा में नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सबक को आज भी प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण व्यक्तित्व थे और हमेशा बने रहेंगे। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को भूला नहीं सकते। बापू ने देशवासियों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का सबक दिया। आजादी के साथ बापू ने समाज से जाति, वर्ग के आधार पर भेदभाव जैसी कुरीतियों को उखाड़ फेंकने में अहम योगदान रहा।
प्रदेश की सरकार चल रही उनके बताए मार्ग पर
मेयर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलते हुए जनभावना के अनुरूप बेहतर काम कर रही है। वर्धा ग्राम की तर्ज पर नवा रायपुर में राज्य सरकार ने आश्रम निर्माण होना है। इस आश्रम के बनने से नई पीढ़ी को राष्ट्रपिता के विचारों से रुबरु होने का मौका मिलेगा। इस मौके पर प्रेमलता मढ़रिया, सुजीत बघेल, प्रकाश सिंह ठाकुर, भगत सिंह, मनोज मढ़रिया, राजेश बघेल, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एम. जॉनी, नशीम खान, पार्षद ललित दुर्गा, पूर्व पार्षद बहलराम साहू, लावेश मदनकर, पप्पू चंद्राकर, असफाक अहमद मौजूद थे।
दुर्ग और भिलाई के रेलवे स्टेशन में 2 मिनट मौन रख बापू को दी श्रद्धांजलि
दुर्ग व भिलाई पॉवर हाउस स्टेशनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 30 जनवरी 2022 को को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। रायपुर रेल मंडल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किए। शहीद दिवस के रूप में सुबह 11 से 11.02 बजे तक मौनधारण कर 2 मिनट के लिए अपने अपने कार्य स्थल पर खड़े हो कर मौन धारण करना तय किए। रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों व कार्यालयों, अधीनस्थ इकाइयों में रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, भाटापारा, तिल्दा बिल्हा, दादापारा व अन्य स्टेशनों पर भी मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई।
Published on:
30 Jan 2022 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
