
छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले अब हर दिन 8 घंटे रहेगी बिजली बंद, कटौती से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र होंगे प्रभावित
भिलाई. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने दिवाली से पहले मेंटेनेंस को लेकर बिजली कटौती का ऐलान किया है। ग्रामीण क्षेत्र में 9 अक्टूबर से कंपनी बिजली कटौती रहेगी। अलग-अलग क्षेत्रों को मिलकार एक दिन में आठ घंटे की कटौती की जाएगी। इधर भिलाई के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 9 अक्टूबर से बिजली विभाग आठ-आठ घंटे की बिजली कटौती करने वाला है। बिजली विभाग के इस मेंटेनेंस के चलते 09 अक्टूबर से 1 नवंबर तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 20 लाख आबादी प्रभावित होगी। सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रहेगी बिजली।
ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस के इन क्षेत्रों में होगी कटौती
- 11 अक्टूबर को दनिया ग्रामीण के अंतर्गत झेंझरी, पथरिया, डोमा, ननकट्टी ईट भ_ा।
- 12 अक्टूबर को बसीन ग्रामीण अंतर्गत बसीन, अरसनारा भाठा।
-13 अक्टूबर को करंजा भिलाई ग्रामीण के अंतर्गत रवेलीडीह, अरसनारा, करंजा भिलाई, समोदा।
- 14 को टेकापर ग्रामीण के सिलतरा, फुंडा नवागांव, करेली छोटे पुरदा, बड़े पुरदा, खिलोरकला, खिलोरखुर्द, मंदिर खिलोरा।
- 16 अक्टूबर को जेवरा सिरसा, भटगांव, कचांदुर।
- 18अक्टूबर को घरसा, गाड़ाघाटा, सिल्ली, परसुली, तुमाकला, तुमाखुर्द,फुंडा, खिलौरा।
- 19 अक्टूबर को जेवरा सिरसा, भटगांव कचांदुर।
- 20 अक्टूबर को कोडिय़ा, सगनी, परसदा, बोड़ेगांव, ननकट्टी, डोंगरिया।
- 23 अक्टूबर को झेंझरी, पथरिया, डोमा।
- 25 अक्टूबर को दनिया परसदा, गाड़ाघाट, तुमाकला, तुमाखुर्द, जरहा तुमा।
- 26 अक्टूबर को बोरी फुंडा, टेकापारा, नवागांव करेली, बड़े पुरदा।
- 27 अक्टूबर को गाड़ाडीह, घसरा, खिलोराकला, खिलोराखुर्द, सिलतरा, पुरदा।
- 28 अक्टूबर को बोरी दनिया, 29 को 33 केवी जेवरा से अरसनारा एपी स्वीच तक 30 को पीजीसीआईएल में होगा।
-1 नवंबर मेडिकल कॉलेज व आईआईटी भिलाई का मेंटिनेंस किया जाएगा।
अलग-अलग एरिया का किया जाएगा मेंटनेंस
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड भिलाई के नगर संभाग कार्यपालन यंत्री आरके चंद्राकर ने बताया कि लोगों को बिजली कटौती से परेशानी न हो, इसलिए अलग-अलग एरिया का मेंटेनेंस अलग-अलग दिन पर तय किया गया है। लोगों को इसकी जानकारी भी दी गई है कि किस दिन उनके क्षेत्र में मेंटेनेंस के चलते 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह तय तिथि पर अपने सारे जरूरी और घर के काम सुबह आठ के पहले ही निपटा लें।
कोहका जोन के इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
9 अक्टूबर को कोहका जोन के कृष्णा नगर फीडर का मेंटेनेंस सुबह 8 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इससे जोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र फरीद नगर, कृष्णा नगर, गौतम नगर, राजीव नगर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली की कटौती होगी।
वैशाली नगर जोन में 9 व 11 को रहेगी कटौती
वैशाली नगर जोन में दो दिन का मेंटेनेंस रखा गया है। 9 अक्टूबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कैलाश नगर फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इससे दलिप परिसर, लोहिया रोड, चर्च रोड, टावर लाइन, कैलाश नगर, एकता चौक, कालीबाड़ी, गायत्री आटा चक्की के आसपास, हाउसिंग बोर्ड, नालंदा स्कूल के आसपास और रतन शर्मा ट्रांसफार्मर के आसपास 7 घंटे बिजली गुल रहेगी। इसी तरह 11 अक्टूबर सोमवार को वैशाली नगर जोन का मेंटेनेंस सुबह 9 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान कैलाश नगर उपकेंद्र से निकलने वाली सभी 11 केवी लाइन वैशाली नगर, कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड, ढांचा भवन व गोकुल धाम फीडर लाइन बंद रहेंगी।
सुपेला जोन में भी होगा मेंटेनेंस
सुपेला जोन में 12 अक्टूबर मंगलवार को आकाशगंगा-1 फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 से शाम चार बजे तक आकाश गंगा, शिवनाथ कांपलेक्ट, चौहान स्टेट, नगर निगम ऑफिस, इलाहाबाद बैंक, सब्जी मंडी, पीसी ज्वेलर्स, हिमालय कांपलेक्स, लिबर्टी शोरूम, आकाशगंगा गार्डन आदि क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
वैशाली नगर जोन में भी होगी कटौती
वैशाली नगर जोन में 12 अक्टूबर मंगलवार को गोल मार्केट फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान सुबह 09 से शाम 4 बजे तक वैशाली नगर, गोल मार्केट, शांतिनगर और आसपास के क्षेत्र में विद्युत कटौती रहेगी।
रिसाली जोन में 6 घंटे कटौती
रिसाली जोन में 12 अक्टूबर मंगलवार को प्रगति नगर फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 से शाम चार बजे तक प्रगति नगर और प्रगति नगर मॉर्केट की बिजली गुल रहेगी। संजय पटेल, ईडी सीएसपीसीडीएल ने बताया कि विभाग से जो आदेश मिला है उसी के आधार पर कार्रवाई होगी। अलग-अलग क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। उसके लिए समय निर्धारित किए गए है।
Published on:
10 Oct 2021 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
