8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 रुपए में खरीदिए 1 किलो दाल, मोदी सरकार ने शुरू की सस्ती भारत दाल योजना

Bharat dal Price : अहरह दाल तो आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है। केंद्र सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सस्ती दाल उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है, लेकिन इसमें फिलहाल सिर्फ चना दाल मिल रहा है..

2 min read
Google source verification
bharat_dal.jpg

CG Bharat dal Price : चावल-दाल की कीमत ने मध्यम वर्ग को परेशान कर दिया है। खासकर दलहन की कीमतों ने तो रसोई का बजट ही बिगाड़ दिया है। अहरह दाल तो आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है। केंद्र सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सस्ती दाल उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है, लेकिन इसमें फिलहाल सिर्फ चना दाल मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Kharmas में इस विधि से किए पूजा-पाठ कभी नहीं होता विफल, ज्योतिष ने बताए ये अचूक उपाय


बाजार में चना दाल की कीमत 80 रुपए किलो है। भारत दाल योजना के तहत यह 60 रुपए किलो के भाव दिया जा रहा है। दाल बेचने वाले शहर के अलग-अलग जगहों पर जाकर बेच रहे हैं। उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह उपलब्ध कराया जा रहा है।

मटर दाल आयात से कम होगा चना दाल के दाम
मटर दाल आयात किया जा रहा है। इससे चना दाल के दाम में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। व्यापारी मटर दाल के बाजार में आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद उसके दाम में नरमी आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: रील बनाने के चक्कर में बस्तर की आस्था से छेड़छाड़, युवती ने रथ में चढ़कर की ऐसी हरकत...


लोग पूछ रहे थे अरहर दाल
दाल खरीदने के लिए कतार में लगे लोग विक्रेता से अरहर दाल के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन उन्होंने अरहर दाल से इनकार किया। बहुत से लोग अरहर दाल पूछ कर लौट गए। मजदूर काम पर जाने निकले थे, वे भी एक-एक पैकेट दाल खरीदकर ले गए। चना दाल का उपयोग सब्जी के साथ करने की बात कर रहे थे।

अरहर दाल का भी रेट जल्द कम
व्यापारियों का कहना है कि अरहर दाल का रेट भी जल्द कम होने वाला है। नई फसल आने के बाद से थोक में दाम कम हो गया है। उम्मीद है कि सप्ताहभर में अरहर दाल की कीमत कम हो जाएगी। चिल्हर में लेने वालों को कम से कम 25 से 30 रुपए तक कम दाम में बेहतर दाल मिलने लगेगी।


अरहर दाल के दाम में कमी आ जाएगी। नई फसल आने से रेट में असर पड़ रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह व नए साल के शुरू में दाम घटेगा।

प्रदीप खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष थोक अनाज व्यापारी संघ भिलाई