
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की कथित वादा खिलाफी से नाराज व्यापारी 29 नवंबर को टाउनशिप बंद रखेंगे। सेक्टर के सभी मार्केट के अलावा सड़क किनारे लगने वाले ठेले, खोमचे भी बंद रहेंगे। व्यापारी शहर में रैली निकालेंगे इसके बाद बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के सामने प्रदर्शन करेंगे। बंद का आह्वान भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया है।
चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने संयंत्र प्रबंधन को दी चेतावनी पत्र में कहा है पूर्व में कई दौर की बातचीत और ज्ञापन सौंपने के बाद भी व्यापारियों की समस्याओं के निदान और टाउनशिप में नागरिक सुविधाओं को लेकर प्रबंधन का रूख सकारात्मक नहीं है।कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और जिला प्रशासन की उपस्थिति में 15 महीने में 6 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला। प्रबंधन जानबूझकर मामलों की अनदेखी कर रहा है।
इन मुद्दों को लेकर व्यापारी उतरेंगे सड़क पर
1. वित्तीय वर्ष 2011-12 और 2012-13 की प्रॉपर्टी टैक्स में छूट पर सहमति जताने के बाद भी प्रबंधन इसका क्रियान्वयन नहीं कर रहा है।
2. लीज नवीनीकरण में विधि सम्मत कार्ययोजना का अभाव।
3. लीजधारकों को राशि भुगतान के लिए परिपत्र जारी कर जबरिया मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है।
4. सफाई की एवज में यूजर चार्ज वसूली जा रही है, लेकिन मार्केट क्षेत्र की सड़कों में सफाई प्रॉपर नहीं हो रही है।
5. व्यवस्था अनुरूप छोटे-छोटे निर्माण पर भी मासिक पैनल रेंट वसूला जा रहा है। यह सिर्फव्यापारियों को परेशान और हताश करने के लिए है।
6 . मंत्री स्तर की बैठक में लिए गए निर्णय पर प्रबंधन अमल नहीं कर रहा है।
शुरू हो गई है तैयारी
बंद को सफल बनाने भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने तैयारी शुरू कर दी है। सेक्टरवार मार्केट में बैठकों के अलावा व्यापारियों से व्यक्तिगत भी संपर्क कर रहे हैं। सभी शैक्षणिक संस्थानों व संगठनों से भी समर्थन मांग रहे हैं। कुछ यूनियन ने भी बंद को समर्थन देने की घोषणा की है।
भिलाई बचाने के लिए है यह आंदोलन
व्यापारियों का कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ व्यापारिक हित के लिए नहीं अपितु पूरे टाउनशिप में नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने और भिलाई को बचान के लिए है। प्रबंधन की लगातार अनदेखी के कारण भिलाईअपना मूल स्वरूप खोता जा रहा है।
वर्सन
प्रबंधन की संवादहीनता नकारात्मक स्वरूप का परिचायक है। जानबूझकर व्यापारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। प्रबंधन के लोकतांत्रिक मूल्यों के आचरण के अभाव ने व्यापारियों को आंदोलन करने मजबूर कर दिया है।
ज्ञानचंद जैन, अध्यक्ष भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स
Published on:
20 Nov 2017 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
