
भिलाई, बस और रूट है तैयार, बस परमिट का है इंतजार
भिलाई. दुर्ग से कुम्हारी व आसपास क्षेत्र के लिए सिटी बस अब तक शुरू नहीं की गई है। इसका नुकसान आम लोगों को हो रहा है। इधर सिटी बस का संचालन करने वाली एजेंसी का कहना है कि उन्होंने 14 बसों को डिपो से निकालकर तैयार करने में अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। अब वह बस धूल खा रही है। सड़क पर राहगीर इंतजार कर रहे और बस परमिट मिलने के इंतजार में खड़ी है।
दो फेरा दौड़ेगी सिटी बस
दुर्ग जिला अरबन पब्लिक सोसायटी के माध्यम से सिटी बसों का संचालन किया जाना है। इससे जिला के तमाम हिस्सों में रहने वालों को सफर करने के लिए बेहतर व्यवस्था दी जानी है। लोगों को दिन में उस क्षेत्र से कम से कम दो फेरा सिटी बस की सुविधा मिलेगी।
खड़े होकर करते हैं सफर
निजी बसों का संचालन अहिवारा, जामुल बेरला, पाटन, अमलेश्वर समेत अन्य क्षेत्रों में किया जाता है। यहां निजी बसें ही दौड़ रही है। बसों में यात्रियों की संख्या दोगुना तक पहुंच जाती है। अहिवारा के लिए निकलने वाली बसों में भीड़ खचाखच रहती है। बस में जितनी सीट होती है, उससे अधिक यात्री खड़े रहते हैं। इस दिशा में दो फेरा बस चलने लगे, तो मुसाफिरों को बड़ी राहत मिल सकती है।
परमिट नहीं मिलने से शहर और ग्रामीण सभी हैं परेशान
दुर्ग जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर से परमिट के लिए 18 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित समयचक्र में मांगी है। इसके मुताबिक सिटी बसों का संचालन किया जाना है। शहर में सिटी बस देखने को नहीं मिल रही है। संचालक एजेंसी को जब तक आरटीओ, रायपुर से परमिट नहीं मिलता, तब तक इस सुविधा का लाभ आम लोगों को नहीं मिलेगा।
2 बस दौड़ रही है और 14 बस का चाहिए परमिट
वर्तमान में महज दो बस दौडऩे का दावा किया जा रहा है। वहीं 14 बसों के परमिट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। परमिट मिल जाने से शहर और ग्रामीण अंचल में हजारों राहगीर निजी वाहनों की अपेक्षा सिटी बसों के सहारे अपनी मंजिल तक का सफर तय करेंगे।
Published on:
27 Jul 2023 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
