
भिलाई. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने व स्वच्छता एप डाउनलोड कराने में निर्धारित लक्ष्य से पीछे होने की वजह से रैंकिंग में सुधार नहीं आ रहा है। आयुक्त केएल चौहान ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को स्वच्छता अभियान से जुड़े अफसरों और कर्मचारियों की बैठक ली और कार्यों की समीक्षा कर लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई। अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द ही लक्ष्य के हिसाब से एप डाउनलोड कराना है। ओडीएफ घोषित वार्डों में रोज अफसरों को दस्तक देकर वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट देनी है। खुले में शौच करते पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया जाना है।
2018 स्वच्छता एप डाउनलोड
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त चौहान ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 स्वच्छता एप डाउनलोड करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। सभी जोन आयुक्त अपने-अपने जोन क्षेत्र में प्रतिदिन स्वच्छता एप से प्राप्त शिकायत को समय सीमा में उसका निराकरण करेंगे। अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वोटप, फीड बैक देना होगा तभी स्वच्छता एप की रैंकिंग बढ़ेगी। होटल, हॉस्पिटल, विद्यालय, महाविद्यालय एवं बाजार में संपर्क कर स्वच्छता एप डाउनलोड कराने के संबंध में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
ओडीएफ के लिए क्यूसीआई टीम निरीक्षण के लिए आने वाली
आयुक्त ने बताया कि ओडीएफ. के लिए क्यूसीआई टीम निरीक्षण के लिए आने वाली है। आयुक्त ने जोन अधिकारियों से कहा है कि वे निर्धारित ओडी स्पॉट का सतत् निरीक्षण करने के लिए वार्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे जो रोज सुबह 6 बजे से ओडीएफ प्रोटोकाल के अंतर्गत निरीक्षण करेंगे। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन से जुडे सभी जोन आयुक्त, विभाग प्रमुख, सहायक अभियंता, उपअभियंता, स्वच्छता निरीक्षक, सुपरवाइजर, एसबीएम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
यह सब काम करेंगे अधिकारी
डोर-टू-डोर 100 प्रतिशत कचरे का संग्रहण एवं पृथकीकरण कराएंगे, स्कूलों में स्वच्छता कमेटी का गठन। चयनित स्वच्छता एम्बेसडर के माध्यम से स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन कराना। सिटी कम्पोस्ट के उपयोग के लिए कृषक सम्मेलन, सार्वजनिक शौचालयों का संधारण होगा। शारीरिक रूप से दिव्यांग के लिए सामुदायिक सह सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था करेंगे। सार्वजनिक सह सामुदायिक शौचालय में विकलंाग लिखा हुआ है, उसे दिव्यांग लिखेंगे, बिजली, रोशनदान, बाल्टी-मग एवं सीवरेज लाइन की व्यवस्था करेंगे।
Published on:
12 Dec 2017 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
