23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई निगम, कांग्रेस ने नीरज पाल को बनाया महापौर प्रत्याशी, रोते हुए सदन से बाहर निकली सीनियर पार्षद सुभद्रा, कहा CM साहब ठीक नहीं हुआ

कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलते हुए सीनियर पार्षद नीरज पाल को महापौर और गिरवर बंटी साहू को सभापति प्रत्याशी घोषित किया। प्रत्याशियों के नामों को ऐलान होते ही कांग्रेस की महिला पार्षद सुभद्रा का गुस्सा फूट पड़ा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jan 06, 2022

भिलाई निगम, कांग्रेस ने नीरज पाल को बनाया महापौर प्रत्याशी, रोते हुए सदन से बाहर निकली सीनियर पार्षद सुभद्रा, कहा CM साहब ठीक नहीं हुआ

भिलाई निगम, कांग्रेस ने नीरज पाल को बनाया महापौर प्रत्याशी, रोते हुए सदन से बाहर निकली सीनियर पार्षद सुभद्रा, कहा CM साहब ठीक नहीं हुआ

भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर और सभापति के उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख दल बुधवार को रणनीति बनाते रहे। गुरुवार सुबह 11 बजे नगर निगम परिसर में निर्वाचित 70 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसके बाद कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलते हुए सीनियर पार्षद नीरज पाल को महापौर और गिरवर बंटी साहू को सभापति प्रत्याशी घोषित किया। प्रत्याशियों के नामों को ऐलान होते ही कांग्रेस की महिला पार्षद सुभद्रा सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। वह रोते हुए सदन से बाहर निकल गई और कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अब मुझे पार्टी में नहीं रहना है। भिलाई निगम में कांग्रेस के 37 पार्षद और 3 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन है। इधर भाजपा ने महेश वर्मा को मेयर और श्याम सुंदर राव को सभापति प्रत्याशी घोषित किया है।

भिलाई निगम में जिस तरह से कांग्रेस में वरिष्ठ और सामान्य अनारक्षित वर्ग से चुनकर आए पार्षदों की राजनीतिक महत्वकांक्षा हिलारें ले रही है, पार्टी को क्रॉस वोटिंग का भय सता रहा है। कुछ ने खुलकर अपनी राय भी रख दी है। वहीं कुछ की जुबां खामोश जरूर है मगर भीतर ही भीतर उम्मीदें पाल रखे हैं, लेकिन नेताओं की नजर में आने से बचने मुंह नहीं खोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी को ऐसे लोगों का भी पूरा भान है। फिलहाल बड़े नेता भी पसोपेश में बताए जा रहे हैं।

एक-एक से पूछा उनकी व्यक्तिगत पसंद
रायपुर के एक बड़े होटल में कांग्रेस के पार्षदों को महापौर चुनाव के पहले ठहराया गया था। वहां कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, भिलाई नगर निगम के चुनाव प्रभारी गिरीश देवांगन और द्वारिकाधीश यादव ने बदं कमरे में पारी-पारी से सभी पार्षदों से बातचीत की। ज्यादातर सीनियर पार्षदों ने वरिष्ठता के आधार पर ही मौका देने की अपनी निजी राय रखी। वहीं नए चुनकर आए पार्षदों ने बिना किसी का नाम लिए पार्टी के फैसले के साथ रहने की बात कही।

बैठक के बाद सीएम हाउस रवाना हो गए नेता
पार्षदों की राय जानने के बाद मोहम्मद अकबर, गिरीश देवांगन और द्वारिकाधीश यादव पार्षदों की राय की पोटली लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास रवाना हो गए। पार्टी ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से अपने प्रत्याशी की घोषणा की।

भाजपा नेताओं ने कहा हमारी संख्या 24 से 27 भले हो जाए, 23 नहीं
इधर भाजपा में भी तीन घंटे तक रायशुमारी का दौर चला। दुर्ग स्थित भाजपा के जिला कार्यालाय में बुधवार को चुनाव संचालन प्रभारी रहे राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय, भूपेंद्र सवन्नी, सांसद विजय बघेल, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, भाजपा के भिलाई जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार साहू ने सभी निर्वाचित पार्षदों को पहले संबोधित किया। रिसाली की घटना से सबक लेते हुए नेताओं ने साफ कहा कि हमें एकजुट रहना है। 24 से हमारी संख्या 27 भले हो जाए, लेकिन 23 नहीं होनी चाहिए। सभी पार्टी के निर्देश और फैसले का सम्मान करें। इसके बाद बंद कमरे में पारी-पारी से हरेक पार्षदों की भी राय ली गई।