
भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई और अलग होकर बने रिसाली निगम के बीच बहुत जल्द संपत्तियों और संसाधनों का बंटवारा होगा। दोनों निगम की प्रशासनिक व्यवस्था भी अलग हो जाएगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने निगम के अधिकारियों को मंत्रालय बुलाया है। मंत्रालय में अधिकारी कर्मचारियों की पदस्थापना और बंटवारे के विषय पर चर्चा के लिए बुलाई गई। इसके बाद अधिकारी कर्मचारियों का रिसाली निगम में पदस्थापना आदेश जारी किया जाएगा।
संसाधनों के बंटवारे के लिए बकायदा निगम की चल-अचल संपत्ति की सूची तैयार की गई है। यहां तक कि बिजली के खंभे, हैंडपंप, पावर पंप, कार, जीप, ट्रैक्टर, डंपर, बैकहो लोडर, कैमवॉक सक्शन मशीन जैसे संसाधनों की लिस्ट बनाई गई है। अधोसंरचना मद, राज्य और केन्द्र प्रवर्तित मदों के अंतर्गत स्वीकृत, प्रस्तावित और निर्माणाधीन कार्यों की सूची तैयार की गई है।
पट्टा वितरण नहीं होने से लोग नाराज
आबादी पट्टा का वितरण नहीं किए जाने से रिसाली जोन क्षेत्र के लोग नाराज हैं। पार्षद चुम्मन देशमुख ने रिसाली निगम के प्रशासक व कलेक्टर अंकित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर वार्ड-60 रिसाली के लोगों को पट्टा वितरण की व्यवस्था करने की मांग की है। पार्षद का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास मोर जमीन, मोर मकान घटक के अंतर्गत पट्टेधारियों को कच्चे मकान को तोड़कर पक्का मकान बनाने के लिए शासन से अनुदान दिया जा रहा है, लेकिन यहां के लोग पट्टा नहीं मिलने की वजह से योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। रिसाली में 468 पट्टेधारी परिवार है। इनमें से 168 परिवार को विधानसभा चुनाव से पहले 2018 में पट्टा दिया गया था। 300 परिवार को पट्टा नहीं मिला है।
पार्षद ने प्रशासक को सौंपा मांग पत्र
1- भिलाई इस्पात संयंत्र से होने वाली आय का न्यूनतम 20 फीसद हिस्सा रिसाली निगम को दिया जाए
2- भिलाई इस्पात संयंत्र के आधिपत्य की जमीन पर बनी निगम कार्यालय, कर्मचारी आवास, अस्पताल, पानी सप्लाई की व्यवस्था, सड़क एवं अन्य सुविधाओं को निगम के लिए मुक्त करने की मांग की है।
3-चूंगी क्षतिपूर्ति का 20 फीसद हिस्सा रिसाली निगम को देने की मांग की है।
4- पांच साल तक भवन, सड़क, पानी की टंकियां, नाली और उद्यानों का मरम्मत का खर्च भिलाई निगम से कराया जाए
5- जिले के समस्य सीएसआर और खनिज निधि का 10 फीसद राजस्व रिसाली निगम को विकास कार्य के फंड में देने की मांग की है।
6 - एनएसपीसीएल, जेके लक्ष्मी, तालपुरी, सहित अन्य कॉलोनियों को रिसाली निगम में शामिल किया जाए
7 -चार थाना क्षेत्र में बंटे रिसाली के लिए एक अलग से सिटी कोतवाली की स्थापना किया जाए
8 - रिसाली में व्यवस्थित सब्जी मंडी नहीं है। किराना, कपड़ा, अन्य बाजार को सुव्यवस्थित बसाहट के लिए जमीन की व्यवस्था किया जाए।
9 - पानी सप्लाई, बिजली की आपूर्ति और ट्रेंचिंग ग्राउंड की प्रॉपर व्यवस्था नहीं है। इसकी व्यवस्था किया जाए।
इनसे मिलेगा संपत्तिकर
रिसाली निगम के हिस्से में 24105 आवास होंगे। इसमें 19597 आवासीय होगा।1464 व्यावसायिक, 1087 आवासीय सह व्यावसायिक और 4974 अन्य आवास होंगे।
156 अधिकारी कर्मचारियों का सेटअप
- प्रथम श्रेणी के प्रत्येक अधिकारी- आयुक्त- 1
- द्वितीय श्रेणी के अधिकारी -उपायुक्त - 2 -
- तृतीय श्रेणी के कर्मचारी- 100-
- प्लेसमेंट कर्मचारियों की संख्या - 54
संसाधनों की सूची
हैंडपंप- 380
पावर पंप- 57
पंप हाउस- 25
पंप हाउस गुमटी-0
पानी टंकी - 1
स्टील की टंकी-0
हाइडे्रन- 4
सिटेंक्स की टंकी- 7
स्टैंड पोस्ट की संख्या निजी-3771
स्टैंड पोस्ट की संख्या सार्वजनिक-684
पाइप लाइन-35656 मीटर
बिजली के खंभे- 5944
नाली की कुल लंबाई - 43959 किलोमीटर
बीटी रोड- 75.6 किलोमीटर
डब्ल्यूबीएम रोड -26.53 किलोमीटर
सीसी रोड- 80.38 किलोमीटर
स्कूल भवन- 20
पशु चिकित्सालय- 2
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द-11
मुक्तिधाम - 4
सांस्कृतिक मंच-48
सांस्कृतिक भवन-17
मंगल भवन-11
आंगनबाड़ी-29
जोन कार्यालय-2
बस स्टैंड-4
कुआं- 4
तालाब- 7
शासकीय उचित मूल्य की दुकान- 8
(इसके अलावा निगम के सभी संंसाधन जैसे गाड़ी, कुर्सी टेबल सहित अन्य का बंटवारा होगा। )
Published on:
11 Jan 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
