19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai निगम कर्मी आज करेंगे धरना-प्रदर्शन

23 दिन बाद भी खातों में नहीं पहुंचा वेतन,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Nov 22, 2022

Bhilai निगम कर्मी आज करेंगे धरना-प्रदर्शन

Bhilai निगम कर्मी आज करेंगे धरना-प्रदर्शन

भिलाई. नगर पालिक निगम, भिलाई के कर्मियों ने मंगलवार की शाम 5.30 बजे के बाद गेट पर एकत्र होकर मीटिंग की। जिसमें तय किया गया कि बुधवार को समस्त कर्मचारी आवश्यक सेवा को छोड़कर शेष एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस प्रकोष्ठ नगर पालिक निगम, भिलाई के संजय शर्मा ने बताया कि इस मामले में बार-बार यूनियन महापौर व आयुक्त से गुहार लगाती रही। अब तक कर्मियों को वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से उनमें भारी आक्रोश है।

निगम के 950 नियमित कर्मियों को इंतजार वेतन का
नगर पालिक निगम, भिलाई के 950 नियमिक कर्मियों के खातों में हर माह 1 या 2 तारीख को सैलरी आ जाती थी। इस माह 23 दिन बीत चुके हैं और कर्मचारियों के हाथ खाली हैं। स्कूल की फीस से लेकर तमाम घर के खर्च व बैंक के लोन की किस्त भी सैलरी पर ही निर्भर होती है। कर्मचारी और उसका परिवार इसकी वजह से परेशान है। जिसका असर निगम कर्मियों के काम पर भी नजर आने लगा है।

5 करोड़ चाहिए निगम को
नगर पालिक निगम के नियमित कर्मियों की सैलरी करीब 368.24 करोड़ है। वहीं जीपीएफ, सीपीएफ के तौर पर 136.01 करोड़ का भुगतान करना है। इस तरह से करीब 5 करोड़ रुपए की जरूरत है।

फ्री होल्ड व भू-भाटक की राशि पर नजर
नगर निगम के अधिकारी अब कर्मियों को वेतन देने के लिए फ्री होल्ड व भू-भाटक की राशि पर नजर रखे हैं। वे उम्मीद कर रहे हैं कि राज्य सरकार से अनुमति मिल जाए, तो उस राशि में से कर्मियों का वेतन भुगतान कर दिया जाए।