23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai बेमौसम की बारिश से ही ढह गई इंडोर स्टेडियम की दीवार

जनप्रतिनिधियों से आंख तक नहीं मिला पा रहे निगम के अधिकारी,

3 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Mar 18, 2023

Bhilai बेमौसम की बारिश से ही ढह गई इंडोर स्टेडियम की दीवार

Bhilai बेमौसम की बारिश से ही ढह गई इंडोर स्टेडियम की दीवार

भिलाई. बेमौसम बारिश से सेक्टर-7 में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की करीब 40 फीट ऊंची दो-दो दीवार भरभरा के ढह गई। गनीमत रहा कि इस वक्त दीवार के करीब लेबर मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने ही जनप्रतिनिधि मौके पर जायजा लेने पहुंचे, खबर होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों से आंख मिलाने की हिम्मत निगम के अधिकारी जुटा नहीं सके। शासन मद से करीब 38 लाख से यह स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। निगम आयुक्त ने अब तक प्रथम दृष्टया इस मामले में किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। निगम आयुक्त ने इस मामले में जांच कमेटी गठित करने की बात कही है।

बीएसपी ने स्ट्रक्चर को हटाने किया था नोटिस जारी
बीएसपी ने सेक्टर-7 में पक्का निर्माण के संबंध में निगम को 1 नवंबर 2022 को नोटिस जारी किया है। इसमें साफ लिखा है कि सेक्टर-7 दशहरा मैदान में बस स्टैंड के करीब कॉलम खड़ा कर पक्का निर्माण किया जा रहा है। बीएसपी ने उक्त स्थल पर अस्थाई प्रकृति का बैडमिंटन कोर्ट निर्माण के लिए अनापत्ति पत्र जारी किया था, जिसकी वैधता 17 अक्टूबर 2022 तक थी, लेकिन निर्माण कार्य अभी भी जारी है साथ ही स्थाई निर्माण किया जा रहा है। अत: निवेदन है कि उपरोक्त क्षेत्र में किए गए अनाधिकृत स्थाई निर्माण की श्रेणी में आता है अन्यथा बीएसपी प्रबंधन नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

नियमितीकरण का पाठ पढ़ाने वाला निगम कैसे कर रहा अवैध निर्माण
अब सवाल उठ रहा है कि पटरीपार में एक-एक कमरे और भवन को नियमितीकरण नहीं करने पर ताला जडऩे वाले निगम के आयुक्त आम जनता के पैसे से बिना एनओसी के कैसे यह निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में बीएसपी इसे कभी भी अवैध निर्माण बताकर ढहा देगी। इससे आम जनता की गाड़ी कमाई पानी में बह जाएगी। 38 लाख रुपए से बिना पक्का निर्माण के लिए एनओसी लिए यह काम कौन करवा रहा था। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

ऐसे जगह बच्चों को कैसे भेज सकता है कोई
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कहा कि आखिर ऐसे इंडोर स्टेडियम में बच्चों को खेलने के लिए कैसे भेजा जा सकता है। यह दीवार तो बेमौसम की बारिश में ही गिर गई। इस काम को किरण कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म कर रही है। निगम की टीम को जांच करना है कि उक्त ठेकेदार ने निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा या नहीं। इसके साथ-साथ उक्त ठेका एजेंसी ने जो भी काम किए हैं या कर रही है, उस कार्य की भी जांच की जानी चाहिए।

बिना अनुमति के कैसे किया जा रहा काम
भाजपा के भिलाई जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिजपुरिया ने मौके पर जायजा लेने के बाद कहा कि बीएसपी से यहां इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए एनओसी नहीं मिली है। तब किस तरह से इस काम के लिए फंड जारी कर दिया गया। इस मामले में एसडीएम से इसकी शिकायत की और जांच कर जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों, निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। निरीक्षण के दौरान महामंत्री योगेंद्र सिंह, रवि कश्यप, संजय दीनी, अमित मिश्रा, प्रकाश गेडाम, कांति वर्मा, विशाल दिप नायर, रितेश ठाकुर, सौरभ चटर्जी, लालन यादव, प्रदीप पांडे, मोनिस काले, नवीन सिंह, राकी, विनय सेन टी रॉज, कमलेश दुबे, आशीष दुबे मौजूद थे।

ढह गई भ्रष्टाचार की दीवार
भोजराज सिन्हा, नेताप्रतिपक्ष, नगर पालिक निगम, भिलाई ने बताया कि शहर सरकार बहुमत के आड़ में ऐसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। निर्माण के दौरान गुणवत्ता का हाल आकर देखा जा सकता है। दो दीवार ढह गई है। सांसद विजय बघेल ने मौके से जिला और निगम प्रशासन से बात की, लेकिन कोई नहीं पहुंचा, क्योंकि वे सामना करने की स्थिति में नहीं थे। एसडीएम से मामले में जांच कर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। मामले में जांच कमेटी गठित करने की बात कहकर ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी है।

बिजली गिरने से गिरी दीवार
नीरज पाल, महापौर, नगर पालिक निगम, भिलाई ने बताया कि सेक्टर-7 में बिजली गिरने से निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की दीवार ढह गई। यहां रखा सामान भी जल गया। इसे एक प्राकृतिक आपदा बोला जा सकता है। कहीं भी ऐसी घटना हो सकती है। यह काम पूरा होने के बाद निगम को जब हेंडवर्क किया जाएगा। तब पूरी जांच की जाएगी। निर्माण में किसी तरह की कोई कोताही बरती गई होगी, तब इसकी जांच कमेटी से करवाएंगे। जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीएसपी से अनुमति लेकर ही स्थाई और अस्थाई काम किया जाता है, प्रोसेस में है एनओसी का दस्तावेज।