
Bhilai महादेव एप के जुड़़े हैं दुबई से तार
भिलाई. महादेव एप से दुबई के तार जुड़े हैं। मध्यप्रदेश से 9 की गिरफ्तारी के बाद इससे जुड़े संपर्क नंबर और अन्य सबूत पुलिस तलाश रही है। जिला में चल रहे ऑन लाइन स्ट्टा महादेव एप करते हुए भिलाई के 5 आरोपी, कटनी (एमपी) के 2 आरोपी, कोरबा के 1 आरोपी, रीवा (एमपी) के 1 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन 9 आरोपियों को छिंदवाड़ा से पुलिस पकड़कर लाई है।
रेड्डी अन्ना और अंबानी के नाम पर चल रहा एप
दुर्ग जिले में महादेव एप्प, रेडूडी अन्ना व अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एप से चलने की सूचना पुलिस को मिली। मामले को गंभीरता से लेते हुए महादेव आईडी ऐप के माध्यम से ऑन लाइन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। 27 सितंबर को टीम ने 6 के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान ऑन लाइन सट्टा महादेव एप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया। इसके बाद साइबर टीम अलग-अलग राज्यों में रवाना की गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहा कारोबार
महादेव एप से जुड़े सैकड़ों मोबाइल नंबरों का हुआ खुलासा हो रहा है। इसके तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हैं। दुबई (यूएई) व भारत के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश व अन्य राज्यों में गिरोह के अन्य सदस्य ऑन लाइन सट्टा के कारोबार को कर रहे हैं। दुबई व अन्य देशों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा क्षेत्र में पकड़ाए 9
सायबर यूनिट टीम को छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा क्षेत्र के एक मकान में, दुर्ग के व्यक्ति ऑन-लाइन सट्टा महादेव एप के संचालन की सूचना मिली। तब 2 अक्टूबर 2022 को विशेष टीम छिंदवाड़ा के लिए रवाना की गई। टीम सूचना के आधार पर छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा क्षेत्र के एक मकान में दबिश देकर ऑन-लाइन सट्टा महादवे एप का संचालन कर रहे 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
यह किया बरामद
आरोपियों के पास से 6 नग लेपटॉप, 19 नग मोबाइल, 2 नग ब्रॉडबैण्ड, 6 नग लेपटॉप चार्जर, 18 नग एटीएम कार्ड, 8 नग चेक बुक, 9 नग पासबुक, 11 नग सिम कार्ड, 9 नग रजिस्टर (लेखा-जोखा), 2 नग एक्सटेंशन बॉक्स बरामद कर जब्त किया। यह सामान ऑन लाइन सट्टा कारोबार में उपयोग लाया जा रहा था। इस मामले में सुपेला पुलिस कार्रवाई कर रही है।
5 बैंक एकाउंट में जमा 5 लाख
महादेव एप के 2 पैनलों से संचालन हो रहा था। पकड़े गए मामले में 5 बैंक एकाउण्ट मिला है। जिसमें करीब 5 लाख रूपए जमा है। जिसे पुलिस ने फ्रिज करवा दिया है। ऑन-लाइन सट्टा कारोबार में करोड़ों के लेन-देन का खुलासा हो रहा है। विभिन्न बैंकों में 40 से अधिक खातों के माध्यम से यह खेल जारी था।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
महादेव एप से सट्टा कारोबार के मामले में पुलिस ने जिनको गिरफ्तार किया है। उसमें अनमोल वर्मा पिता स्व.राजेश वर्मा 18 साल, एचएससीएल कालोनी भिलाई, कृतिक सिंह पिता सुखदेव सिंह 22 साल, सुभाष मार्केट जोन-2 खुर्सीपार, आलोक टण्डन पिता शत्रुहन टण्डन 27 साल, बी-64 स्टील कालोनी, भिलाई, संदीप राय पिता श्रीकांत राय 32 साल गायत्री डिपार्टमेंटल के पास माडल टाउन भिलाई, किशन कुमार भारद्वाज पिता खेमलाल भारद्वाज 20, साल रजगामार थाना बालको कोरबा, विक्रम संधू पिता दर्शन सिंह 33 साल कृष्णा ग्राण्ड सिटी के सामने कोहका भिलाई, शुभम मीरचंदानी पिता सुरेश कुमार मीरचंदानी 21 साल बाम्बे होटल के पीछे कटनी, निखिल मोटवानी पिता श्ंाकर लाल मोटवानी उम्र 18 साल नई बस्ती शेर चौक कटनी, एमपी, राकेश सिंह पिता सुरेश सिंह 18 साल ग्राम हरदीकला थाना बैकुंठपुर रीवा मध्य प्रदेश निवासी हैं.
Published on:
03 Oct 2022 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
