17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट कार्ड बनवाने शिविर में उमड़ी भीड़, जानिए भिलाई के किस वार्ड में कब लगेगा कैंप

वार्ड क्रमांक 2 स्मृति नगर के शिव मंदिर माडल टाउन में 26 से 30 जून तक शिविर लगेगा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jun 21, 2018

patrika

स्मार्ट कार्ड बनवाने शिविर में उमड़ी भीड़, जानिए भिलाई के किस वार्ड में कब लगेगा कैंप

भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 1 जुनवानी के सांस्कृतिक भवन खम्हरिया में राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवाने लोग घंटों कतार में खड़े रहे। भीड़ की वजह लोगों को फोटोग्राफी के लिए आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ रहा था। इस वजह से थोड़े समय के लिए स्थिति गर्मा गई थी। बाद में लोग बारी-बारी से फोटोग्राफी करवाते नजर आए।

25 जून तक शिविर लगाकर स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा
वार्ड क्रमांक 2 स्मृति नगर के शिव मंदिर माडल टाउन में 26 से 30 जून तक शिविर लगेगा। वार्ड क्रमांक 3 कोसानगर के सियान सदन में 1 से 5 जुलाई तक, वार्ड क्रमांक 4 राधिका नगर के कृष्णा नगर बजरंग चैक में 6 से 10 जुलाई तक, वार्ड क्रमांक 5 लक्ष्मी नगर के सामुदायिक भवन भीम नगर सुपेला में 11 से 15 जुलाई तक, वार्ड क्रमांक 6 सुपेला बाजार के नेहरू भवन में 16 से 20 जुलाई तक शिविर लगेगा।

टाटा लाइन में 26 से 30 जुलाई तक शिविर
वार्ड क्रमांक 7 फरीद नगर कोहका के मुरूम खदान शिवमंदिर में 21 से 25 जुलाई तक, वार्ड क्रमांक 8 रानी अवंती बाई कोहका के टाटा लाईन सियान सदन में 26 से 30 जुलाई तक, वार्ड क्रमांक 9 पुरानी बस्ती कोहका के शहीद भगत सिंह व्यायाम शाला तीन दर्शन मंदिर के पास में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक, वार्ड क्रमांक 12 कांटे्रक्टर कालोनी के पार्षद कार्यालय में 5 से 9 अगस्त तक शिविर लगेगा।

यहां लगेगा 15 से 17 अगस्त तक शिविर
वार्ड क्रमांक 67 सेक्टर-8 के बीएनएस स्कूल सेक्टर-8 में 10 से 11 अगस्त तक, वार्ड क्रमांक 69 शहीद कौशल नगर दक्षिण के गुरूद्वारा भवन हुड़को भिलाई में 12 से 14 अगस्त तक तथा वार्ड क्रमांक 70 शहीद कौशल नगर उत्तर के गुरुद्वारा भवन हुड़को भवन भिलाई में 15 से 17 अगस्त तक स्मार्ट कार्ड शिविर आयोजित किए जाएंगे।

अधिकारी मौजूद रहे
कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने छावनी मंगल बाजार स्मार्ट कार्ड शिविर में पहुंचकर अवलोकन किया। किस माध्यम से स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है साथ ही शुल्क कितना है, इसकी विस्तृत जानकारी संबंधित स्मार्ट कार्ड बनाने वालों और आम नागरिकों से ली। इस दौरान वार्ड पार्षद और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, निगम के अधिकारी मौजूद थे।