11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai News: दिनदहाड़े 18 लाख रुपए की उठाईगिरी, स्कूटी की डिक्की से नोटों से भरा बैग ले उड़ा युवक, देखें Video

Bhilai News: गंजपारा दुर्ग के पास एक उठागिर स्कूटी से 18 लाख रुपए निकालकर भाग गया है। उसको पकड़ने के लिए शहरभर में नाकाबंदी की गई है।

2 min read
Google source verification
Bhilai News: दिनदहाड़े 18 लाख रुपए की उठाईगिरी, :स्कूटी की डिक्की से नोटों से भरा बैग ले उड़ा युवक, देखें Video

Bhilai News: गंजपारा दुर्ग के पास एक उठागिर स्कूटी से 18 लाख रुपए निकालकर भाग गया है। उसको पकड़ने के लिए शहरभर में नाकाबंदी की गई है। आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सिटी कोतवाली टीआई ममता अली शर्मा ने बताया की सोमवार को गंजपारा के एक दुकान के पास नमन चांडक पिता ओमप्रकाश चांडक निवासी ग्रीन वेली गांजपारा की एक दुकान में पार्सल वापस करने के लिए रुका था।

जब वह पार्सल वापस कर जाने के लिए अपनी स्कूटी के पास पहुंचा तो देखा डिक्की खुला हुआ है और इसमें से बैग समेत पैसे गायब है। डिक्की में बैग के अंदर 18 लाख रुपए रखे थे। जिसके बाद उसने तुरंत थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

देखें Video

शहर में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश

पुलिस ने बताया की मामला दर्ज करने के बाद घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज देखा गया। एक फुटेज में दिख रहा है की जैसे नमन एक दुकान में सामान वापस करने जाता है तो उसके थोड़े देर बाद ही आरोपी उसके गाड़ी के पास पहुंचता है और स्कूटी के नीचे अपनी टैक्निक से गाड़ी की डिक्की खोल लेता है। पैसे से भरे बैग को लेकर भग जाता है।

पुलिस इस मामले में ओर भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं पुलिस ने बताया की इस मामले में शहरभर में जगह जगह नाका बंदी कर चेकिंग की जा रही है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

यह भी पढ़े: SECL खदान में मजदूरों और कंपनी कर्मियों के बीच खूनी संघर्ष, जमकर चले लात-घूंसे! जानिए किस बात पर मच गया बवाल

आरोपी पहले से कर रहा था रैकी

पुलिस ने बताया की जिस हिसाब से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लग रहा है कि आरोपी पहले ही रैकी कर रहा था। उसका सहयोगी का भी पता चला है। आरोपी बैग लेकर भागते दिख रहा है। वह कुछ दूर पर बाइक लेकर खड़े साथी के साथ भाग निकला।