28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के बेटे मनीष की राजनीति में एंट्री, भाजयुमो अध्यक्ष के साथ हुंकार रैली में भिलाई मेयर पर किए तीखे प्रहार

प्रेमप्रकाश पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय ने शहर सरकार पर तीखे हमला कर शहर की राजनीति में उबाल ला दी है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष की अगुवाई में अमित का स्वागत किया।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Nov 29, 2020

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के बेटे मनीष की राजनीति में एंट्री, भाजयुमो अध्यक्ष के साथ हुंकार रैली में भिलाई मेयर पर किए तीखे प्रहार

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के बेटे मनीष की राजनीति में एंट्री, भाजयुमो अध्यक्ष के साथ हुंकार रैली में भिलाई मेयर पर किए तीखे प्रहार

भिलाई. भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू के प्रथम शहर आगमन पर भाजपा संगठन की अंर्तकलह एक बार फिर उजागर हुई। अमित के स्वागत और अपने-अपने कार्यक्रम में ले जाने को लेकर पार्टी के युवा संगठन भाजयुमो में मतभेद उभरकर सामने आया। भाजपा की सुलगती अंदरुनी राजनीति के बीच गुट विशेष की अगुवाई कर रहे प्रेमप्रकाश पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय ने शहर सरकार पर तीखे हमला कर शहर की राजनीति में उबाल ला दी है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष की अगुवाई में अमित का स्वागत किया। मनीष के नेतृत्व मेंं युवाओं ने सेक्टर 8 चौक से सेक्टर-2 चौक तक युवा हुंकार रैली निकाली। इस रैली व सभा के माध्यम से मनीष ने महापौर देवेंद्र यादव का बिना नाम लिए शहर सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। राजनीतिक हलकों में धार्मिक संगठन श्रीराम जन्मोत्सव समिति के बैनर तले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत और मनीष के उग्र बयान की चर्चा है। अब तक अपने पिता प्रेमप्रकाश पांडेय के चुनाव में पर्दे के पीछे राजनीतिक भूमिका में रहने वाले मनीष की इसे राजनीति में इंट्री मानी जा रही है। पहली दफा है जब मनीष किसी राजनीतिक कार्यक्रम का न केवल हिस्से बने बल्कि अपने नेतृत्व में शहर व प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार रैली भी निकली।

युवा ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई
महापौर देवेंद्र यादव पर अपरोक्ष हमला करतेे हुए उन्होंने कहा कि युवा वही है जो हमेशा सकारात्मक सोच रखता हो। सबको साथ लेकर चलने का हुनर रखता हो। लेकिन हमारी भिलाई में एक ऐसे युवा है जिनको शहर के विकास की जिम्मेदारी मिली परंतु उन्होंने सही तरीके से निर्वहन नहीं किया। शहर की जनता ने इस युवा से 5 वर्षों में किए गए 5 कार्यों की जानकारी मांगी पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके विपरीत 5 ऐसे कार्य अवश्य किए जिससे इस लघु भारत की छवि धूमिल हो रही है। शहर में गुंडाराज का आलम ऐसा है कि अस्पताल में भगवान के रूप में अपनी सेवा दे रहे एक चिकित्सक को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा पीटा जा रहा है। 18 वर्षों से ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित जमीन पर बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति दे दी जाती है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ने भी तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की तरह यहां भी पप्पू का एक साथी है। यदि पप्पूगिरी करे तो फिर विकास नहीं, विनाश होता है।

संगठन में गुटबाजी साफ झलकी
युवा मोर्चा के अध्यक्ष के स्वागत में भाजपा के युवा संगठन में गुटबाजी भी साफ दिखी। जहां संगठन ने जीई रोड के चौराहों पर स्वागत किया और नेहरू नगर में सभा रखी। वहीं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के जरिए मनीष ने टाउनशिप के विभिन्न चौराहों पर स्वागत कर सेक्टर-2 गणेश पूजा स्थल पर कार्यकर्ता सम्मेलन रखा। इस दौरान दोनों खेमों में शक्ति प्रदर्शन जैसी स्थिति भी रही। अमित सेक्टर-2 में तय समय से डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचे। इसे संगठन खेमे की कथित अड़ंगेबाजी बताई जा रही है। यह भी चर्चा है कि समिति के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने से संगठन खेमा अमित से खासे नाराज है। दुर्ग में यह साफ झलकी भी।