26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन बनेगा करोड़पति के शो में पहुंचे भिलाई के इंटेलिजेंट विराट, 20 सेकंड में दिया सवालों का जवाब

Kaun Banega Krorepati : कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के पहले हफ्ते में एक ऐसा जीनियस बच्चा हॉट सीट पर बैठेगा, जिसके पास अमिताभ बच्चन के पूछे गए हर सवाल का जवाब पहले से ही हाजिर है।

2 min read
Google source verification
कौन बनेगा करोड़पति के शो में पहुंचे भिलाई के इंटेलिजेंट विराट

कौन बनेगा करोड़पति के शो में पहुंचे भिलाई के इंटेलिजेंट विराट

भिलाई। Kaun Banega Krorepati : कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के पहले हफ्ते में एक ऐसा जीनियस बच्चा हॉट सीट पर बैठेगा, जिसके पास अमिताभ बच्चन के पूछे गए हर सवाल का जवाब पहले से ही हाजिर है। शो के होस्ट खुद अमिताभ बच्चन भी इस नायाब बच्चे के फैन हो गए हैं। ये और कोई नहीं बल्कि भिलाई के रिसाली इस्पात नगर में रहने वाला 8 वर्ष का विराट अय्यर है, जिसने केबीसी जूनियर की हॉट सीट का मुकाम हासिल कर लिया है।

विराट अमिताभ के साथ 21 और 22 नवंबर को सोनी टीवी के शो केबीसी जूनियर में हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। विराट निलीमा अय्यर और कल्याण विजय के पुत्र हैं। श्री शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 में कक्षा तीसरी की पढ़ाई करने वाले विराट पहले ही टर्म में केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच गए हैं। उनका खेल कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है। जिसका प्रसारण मंगलवार और बुधवार को है।

यह भी पढ़ें : त्योहारों के बाद बाजारों से रौनक गायब... कुछ दिनों बाद शादी का सीजन मार्केट में देगी दस्तक

कैसे पहुंचे केबीसी जूनियर

विराट की इंटेलिजेंस की वजह से उसे हमेशा से ही मिरेकल चाइल्ड कहा जाता रहा है। विराट की माता निलीमा ने बताया कि सितंबर में केबीसी जूनियर के रजिस्ट्रेशन हो रहे थे। उसी वक्त विराट ने मोबाइल ऐप के जरिए सवालों के जवाब दिए और फस्र्ट राउंड में चयन हो गया। इसके बाद कॉल आया कि विराट का चयन किया गया है, ऑनलाइन ऑडिशन में शामिल होना है। विराट ने अपने घर में बैठक 24 सितंबर को ऑनलाइन ऑडिशन दिया। इसमें 20 प्रश्न पूछे गए। इसमें से 18 प्रश्नों का सही उत्तर दिया। हर प्रश्न का उत्तर देने सिर्फ 20 सेकंड का ही समय था। यह राउंड भी विराट ने संभाल लिया।

जब आया फाइनल कॉल

विराट के पिता ने बताया कि चयन होने पर उन्हें फोन आया कि विराट को अब मुंबई स्थित ऑडिशन में शामिल होना है। विराट के अलावा यहां 270 प्रतिभागी और भी थे। इन सभी प्रतिभागियों का जीके टेस्ट हुआ। इसमें भी विराट ने बाजी मार ली। इसके बाद सबसे जरूरी वीडियो राउंड हुआ, जिसमें 14 मिनट तक सोनी टीवी के एक्सपट्र्स ने विराट से दर्जनों सवाल पूछे। उन्होंने यहां भी अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद घर लौट आए। करीब दस दिन बाद उनके फास्टेस फिंगर फस्र्ट के लिए चयन हो गया। इस राउंड को पार कर विराट केबीसी जूनियर की हॉट सीट पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : बंपर वोटिंग के बाद सोशल मीडिया में खामोशी... 3 दिसंबर सामने आएगा वोटर किस पर मेहरबान ?

शुरु से प्रतिभावान विराट

भिलाई की पहचान बनने जा रहा विराट शुरुआत से ही मेधावी है। वह केबीसी जूनियर में अब तक का सबसे छोटा प्रतिभागी है। इसके अलावा स्टेट लेवल शतरंत प्रतियोगिता में भी बतौर खिलाड़ी अपना मुकाम बनाया है। स्टेट चेस में विराट 12वीं रैंकिंग होल्डर हैं। इसके अलावा साल 2020 में देश की प्रथम महिला आईपीएस व पूर्व राज्यपाल डॉ. किरण बेदी के हाथों से विराट को ग्लोबल चाइल्ड प्रोडजी अवॉर्ड भी मिल चुका है।