15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE एडवांस में भिलाई का तन्मय बना स्टेट टॉपर, जिस IIT में पिता ने की पढ़ाई वहीं पढऩे का सपना हुआ पूरा, पढि़ए टॉपर्स की कहानी

JEE Advanced result 2020 में फिर एक बार भिलाई ने स्टेट टॉपर देने की परंपरा इस साल भी जारी रखी। भिलाई के तन्मय दुकानिया ने ऑल इंडिया में 280 वीं रैंक हासिल कर स्टेट में पहला स्थान पाया।

3 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 06, 2020

JEE एडवांस में भिलाई का तन्मय बना स्टेट टॉपर, जिस IIT में पिता ने की पढ़ाई वहीं पढऩे का सपना हुआ पूरा, पढि़ए टॉपर्स की कहानी

JEE एडवांस में भिलाई का तन्मय बना स्टेट टॉपर, जिस IIT में पिता ने की पढ़ाई वहीं पढऩे का सपना हुआ पूरा, पढि़ए टॉपर्स की कहानी

भिलाई. जेईई एडवांस में फिर एक बार भिलाई ने स्टेट टॉपर देने की परंपरा इस साल भी जारी रखी। भिलाई के तन्मय दुकानिया ने ऑल इंडिया में 280 वीं रैंक हासिल कर स्टेट में पहला स्थान पाया। जबकि दुर्ग के अभिषेक पारधी ने 714 रैंक हासिल की है। डीपीएस के छात्र शाश्वत चक्रवर्ती ने रैंक 768 पाया। डीपीएस भिलाई के ही अमित मक्कड़ 944 रैंक पर रहे। इस बार भिलाई से करीब 75 युवाओं ने एडवांस में क्वालीफाई किया है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले हमारा शहर रैकिंग में जरूर पिछड़ा है,लेकिन क्वालीफाई स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। जेईई एडवांस में इस वर्ष शहर से करीब 4 सौ युवा शामिल थे।

जिस आईआईटी से पिता ने की पढ़ाई, वहां से पढऩे का सपना
सेक्टर-5 निवासी एवं बीएसपी के डीजीएम संजय दुकानिया के बेटे तन्मय का सपना था कि जिस मुंबई आईआईटी से उनके पिता ने पढ़ाई की है, वह भी वहीं से इंजीनियरिंग की डिग्री ले। तन्मय ने 10 वीं तक डीपीएस भिलाई में पढ़ाई की और आगे की तैयारी के लिए कोटा चला गया। इस वर्ष बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर उसने जेईई मेंस और एडवांस का पेपर दिया। जिसमें मेंस में उसके 442 की रैंक थी। जबकि एडवांस में उसकी रैंक 280 रही। वह अब आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल्स-इलेक्ट्रनिक्स ब्रांच से बी-टेक करना चाहता है। तन्मय ने बताया कि उसकी तैयारी टॉप 10 की थी,लेकिन एग्जाम में हुई बारीक गलतियों की वजह से उसकी रैंक पीछे हो गई। बचपन से मेघावी तन्मय को नेशनल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप भी मिल रही है। साथ ही किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत बैंगलोर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से भी रिसर्च का ऑफर आया। वहीं बिट्स पिलानी ने भी आज ही रिजल्ट जारी किया है। जिसमें तन्मय को 450 में से 442 अंक मिले हैं। भिलाई महिला समाज की महासचिव एवं तन्मय की मां रत्ना दुकानिया ने बताया कि लॉकडाउन का यह वक्त उसके लिए काफी अच्छा रहा। ऑनलाइन क्लास के साथ ही घर में पढ़ाई के लिए मिले बेहतर माहौल और पिता की गाइडलाइन की वजह से बेटे को यह सफलता मिली।

अभिषेक-शाश्वत और अमित ने बढ़ाया मान
दुर्ग के आदर्श नगर निवासी एवं सहायक डाक अधीक्षक जयसिंह पारधी एवं विमलेश के बेटे अभिषेक ने जेईई एडवांस में 714 रैंक हासिल की है। अभिषेक को बंगलोर में भी किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा 2019 के आधार पर एडमिशन मिल चुका है, लेकिन जेईई में अच्छी रैंक आने के बदा अभिषेक आईआईटी से अपनी डिग्री लेना चाहता है। वहीं प्रगतिनगर निवासी व बीएसपी के जीएम संदीप चक्रवर्ती व डॉ. सोनाली चक्रवर्ती के बेटे शाश्वत ने 768 रैंक हासिल की है। मेंस के बाद शाश्वत ने एडवांस की तैयारी अपने पिता के मार्गदर्शन में की। उसने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर में पैरेट्स ने उसे बेहतर शेड्यूल बनाकर दिया साथ ही उसे पढ़ाई का बेहतर माहौल दिया ताकि वह अपना पूरा ध्यान परीक्षा की तैयारी में लगा सके। उसने बताया कि वह रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहता है। इधर भिलाई डीपीएस के अमित मक्कड़ ने भी टॉप 1000 में जगह बनाई है। उन्होंने 944 रैंक हासिल की है।

घट गए रैंकर्स
जेईई एडवांस में इस वर्ष शहर के क्वालीफाई स्टूडेंट्स में 40-45 फीसदी की कमी आई। वर्ष 2017 में करीब 110 छात्रों ने एडवांस में सफलता पाई थी। इस साल यह ग्राफ कमजोर हुआ है। वर्ष 2018 में 75 छात्रों ने ही क्वालीफाई किया था और 2019 में शहर से 45 क्वाालीफाई हुए। जबकि इस साल करीब 75 छात्र क्वालीफाई कर पाए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इस वर्ष बदले हुए पैर्टन में कम माक्र्स में स्कोरिंग अच्छी हुई है।

400 छात्र हुए थे शामिल 75 से अधिक क्वालीफाई
टॉप 100 - कोई नहीं
टॉप 500 -1
टॉप 1000- 4

साल टॉपर एआईआर
2020- तन्मय दुकानिया- 280
2019- थामस जैकब- 257
2018- निमय गुप्ता 48
2017- कुशाग्र वर्मा 240
2016- शुभानन श्रीनिकेत 281
2015- प्रखर गुप्ता 215
2014- सी विश्वेस 50
2013- विश्रांत त्रिपाठी- 126
2012- मिशांत एन कौशिक 03
2011- आनंद के 47
2010 - विपुल सिंह 05