
भिलाई इस्पात संयंत्र ने फिर मनवाया अपना लोहा
भिलाई. देश की पहली बुलेट ट्रेन मुबंई और अहमदाबाद के मध्य चलने वाली है। इस परियोजना के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र से तैयार होकर लोहा भेजा जा रहा है। इसका उपयोग पुल, पुलिया, पिलर्स और दूसरे स्ट्रक्चर में किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र से सरिया तैयार कर भेजा जा रहा है। इस तरह से भिलाई ने इस परियोजना के माध्यम से देश में अपना लोहा मनवाया है।
1.95 लाख टन सरिया की कर चुके आपूर्ति
भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एण्ड रॉड मिल ने अब तक करीब 1.95 लाख टन सरिया की आपूर्ति कर चुका है। मांग के मुताबिक आपूर्ति की जा रही है। इसका उपयोग पिलर्स वगैरहा बनाने में किया जा रहा है।
70 किलोमीटर के पिलर्स
मुबंई और अहमदाबाद के मध्य दौडऩे वाली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। महाराष्ट्र और सूरद के बीच 70 किलोमीटर के पिलर्स तैयार किए गए हैं। यहां काम तेजी से किया जा रहा है।
पटरी बिछाने से पहले की तैयारी
मुबंई से अहमदाबाद के मध्य बुलेट ट्रेन के लिए पटरी बिछाने से पहले की तैयारी की जा रही है। यह काम पूरा होने के बाद ही पटरी की आपूर्ति कहां से की जाएगी, इसको लेकर फैसला होगा। बुलेट ट्रेन के लिए सख्त सतह वाली रेलपांत की जरूरत पड़ेगी। बीएसपी इसका उत्पादन करने मेे भी समक्ष है।
Published on:
30 Mar 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
