5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसा आया न कोई संदेश, छ: माह से इंतजार करती रही..अब खबर आई पति ने दुबई में कर ली आत्महत्या, सदमे में पूरा परिवार

भारतीय दूतावास के माध्यम से संपर्क किया तो पता चला कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है। वर्ष 2020 में सुपेला कृष्णा नगर निवासी निसार खातून का पति इरशाद अहमद रोजी रोटी की तलाश के लिए सउदी अरब गया था।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Feb 26, 2022

पैसा आया न कोई संदेश, छ: माह से इंतजार करती रही.. अब खबर आई पति ने दुबई में कर ली आत्महत्या, सदमे में पूरा परिवार

पैसा आया न कोई संदेश, छ: माह से इंतजार करती रही.. अब खबर आई पति ने दुबई में कर ली आत्महत्या, सदमे में पूरा परिवार

भिलाई. सुपेला कृष्णा नगर निवासी एक महिला दुबई गए अपनी पति का इंतजार करती रही। जब छ: माह बाद भी कोई खबर नहीं मिली, तब उसने मुख्यमंत्री के जनदर्शन में पति की खोज खबर के लिए के लिए गुहार लगाई। भारतीय दूतावास के माध्यम से संपर्क किया तो पता चला कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है। वर्ष 2020 में सुपेला कृष्णा नगर निवासी निसार खातून का पति इरशाद अहमद रोजी रोटी की तलाश के लिए सउदी अरब गया था। वहां से हर महीने परिवार को पैसे भेजता और बातचीत करते रहता था। लेकिन अचानक 6 माह से न पैसा भेजा न कोई संदेश आया। जिसके बाद महिला को अनहोनी का अंदेशा होने लगा था। उसने कई लोगों से संपर्क किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। परिजन भी काफी परेशान थे।

पुलिस ने भारतीय दूतावास से किया संपर्क
27 जनवरी को महिला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनदर्शन में पति के बारे में पता लगाने की फरियाद की। सीएम हाउस से मार्क होकर आवेदन दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा के पास पहुंचा। उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और डीएसपी अभिषेक झा को मामले की जांच कर पूरा जानकारी एकत्र करने निर्देश दिए। 16 फरवरी को डीएसपी ने मामले में भारतीय दूतावास रियाद सउदी को मेल के माध्यम से पत्राचार किया।

20 को भारतीय एंबैसी से आया दु:खद मेल
डीएसपी ने बताया कि 20 फरवरी को भारतीय दूतावास रियाद से मेल आया। इरशाद यहां पर ड्राइवरी करता था। उसकी मौत हो चुकी है। उसने सुसाइड कर लिया था। मामले में जानकारी मांगी जाएगी कि इरशाद की किन परिस्थितियों में मौत हुई। उसकी पत्नी को और क्या मदद मिल सकती है, इसके लिए फिर मेल किया जाएगा।

सदमें में पत्नी और पूरा परिवार
इरशाद की पत्नी बच्चे का साथ छह माह से पति का इंतजार करती रही है। छ: माह से पति की कोई खोज खबर नहीं थी, लेकिन जब परिवार को मौत की खबर मिली तो पूरा परिवार सकते में आ गया। पति की मौत की खबर से निसार खातून सदमे में है। इरशाद ही घर का सहारा था। उसकी कमाई से परिवार का पेट चलता है। लेकिन इस दुखद खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। परिवार मृतक के आत्महत्या के कारण जानने की कोशिश कर रहा है।