8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ की शान है भिलाई हमारी जान है… भिलाईयंस मिलकर तैयार करेंगे Bhilai एंथम

छत्तीसगढ़ की शान है भिलाई हमारी जान है.. जल्द ही इस टैग लाइन से भिलाई एंथम तैयार होगी।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Apr 07, 2018

patrika

भिलाई. छत्तीसगढ़ की शान है भिलाई हमारी जान है.. जल्द ही इस टैग लाइन से भिलाई एंथम तैयार होगी। इस एंथम में ना सिर्फ भिलाई की खुबियां दिखेगी बल्कि ऐसे भिलाईयंस भी नजर आएंगे जो हमारे शहर की शान है। भिलाई की बेटी डॉ सुष्मिता बसु मजूमदार और उनकी टीम जल्द ही इसकी शूटिंग भिलाईमें शुरू करेंगे। बीएसपी प्रबंधन के सहयोग से तैयार होने वाली भिलाई एंथम में भिलाईका हर वह शख्स शामिल होगा जो दिल से भिलाई से जुड़ा है।

शनिवार को भिलाई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में हुईप्रेस कांफ्रेंस में डॉ सुष्मिता ने बताया कि भिलाईदेशनहीं बल्कि दुनिया के लिएमिसाल है। भिलाईस्टील प्लांट की वजह से बसे इस शहर ने देशके विकास में तो अपना योगदान दिया ही है साथही यहां के लोगों ने कम्यूनिटी फिलिंग से उपर उठकर शहर को मिनी इंडिया बना दिया। कांफ्रेस में मौजूद डीजीएम विजय मेराल ने कहा कि यह एंथम ना सिर्फभिलाईके लिएगर्वकी बात होगी बल्कि हर उस लोगों के दिल तक पहुंचेगी जो किसी न किसी तरह भिलाईसे जुड़ा हुआ है।


इसी महीने शुरू होगी शूटिंग
डॉ सुष्मिता ने बताया कि इस एंथम की शूटिंग भिलाई में ही होगी। जिसमें भिलाईके चर्चित चेहरे तो नजर आएंगे साथही यहां के स्कूली बच्चे, आम नागरिक, कलाकार, बुजुर्ग सभी इसमें अपना सहयोग देंगे।करीब 5 मिनट की इस एंथम की रचना उन्होंने स्वयं की है, पर उसे सुरों में ढालने पद्मविभूषण डॉ तीजन बाई, प्रभंजय चतुर्वेदी, पामेला जैन और अमित साना के साथ ही बीएसपी के सीईओ एम रवि भी अपनी आवाज देंगे।इसके साथही बीएसपी सहित प्राइवेट स्कूलों के बच्चे, खिलाड़ी, सियानसदन के सदस्य भी इसमें नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इसकी रिकार्डिग और शूटिंग अप्रैल में होगी पर वेब लांचिंग मई में की जाएगी।


स्कूल के दोस्तों का साथ
अपने प्यारे भिलाई के लिए एंथम तैयार करने वाली डॉ सुष्मिता को उनके स्कूल के साथियों का भी पूरा साथ मिल रहा है। सीनियर सेंकडरी स्कूल सेक्टर 10 में 198 7 बैच के इस ग्रुप में पीवीके मोहन, संजीव लाहिरी, सुदेशना बागची, पारोमिता, एहसास, चोइती, एवं मिनल उनका साथ दे रही है। यह टीम अब इसके प्रमोशन के लिएकाम करेगी। उन्होंने बताया कि इस एंथम को तैयार करने में जो खर्चहोगा वे सभी मिलकर वहन करेंगे। पर भिलाई के लोगों को जोडऩे वे मात्र 1 रुपए का सहयोग लेंगे। जल्द ही कुछ बॉक्स शहर में लगाए जाएंगे ताकि लोग इसमें जुडऩे एक रुपए का सहयोग कर सकें।