
भिलाई. भाजपा नेता और मीसाबंदी पेंशनधारी अवधुत जोशी एक बार फिर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। उन पर भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय की नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए ठगने का आरोप है।
वार्ड ब्वॉय की नौकरी का दिया झांसा
पुलिस ने धारा ४२० के तहत उसको न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया। पीडि़त कसारीडिह निवासी क्रांतिलाल वर्मा ने भिलाई नगर थाना में लिखित शिकायत की थी। इस पर कुम्हारी निवासी अवधुत जोशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। वर्मा ने बताया कि जोशी ने सेक्टर ९ अस्पताल में वार्ड ब्वॉय की नौकरी लगाने के नाम पर ३ लाख रुपए की ठगी की है।
गृहमंत्री का दिखाया धौंस
पुलिस के अनुसार आरोपी ने कार्रवाई के दौरान दबाव बनाने की कोशिश की। उसने कहा कि गृहमंत्री का मेरे घर आना-जाना है। मेरे मोबाइल में देखो उनका कॉल आता है। हालांकि इसके बाद भी पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करके उसे न्यायालय में पेश कर दिया। पीडि़त क्रांतिलाल ने बताया कि बेरोजगारी की वजह से उसके झांसे में आ गया। अवधुत जोशी से जान पहचान थी।
नहीं किया पैसा वापस, देने लगा था धमकी
आरोपी अपने पारिवारिक सदस्य की तरह व्यवहार करते था। इसलिए भरोसे में आकर वार्ड ब्वॉय की नौकरी लगवाने के लिए 20 नवम्बर 2007 को 3 लाख रुपए दिए। उन्होंने राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर कहा कि मैंने बात कर ली है। एक माह में नियुक्ति पत्र आ जाएगा। दिसम्बर तक उसका इंतजार किया, लेकिन कोई पत्र नहीं आया तब पैसा वापस मांगा तो उलटा अपनी पहुंच की धौंस दिखाकर धमकाने लगा। गृह मंत्रालय तक पहुंच दिखाते हुए पैसा नहीं वापस करने की धमकी देने लगे।
इकरारनामा के बाद भी नहीं दिया पैसा
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2010 में अवधुत जोशी ने पूरे पैसे वापस करने का इकरारनामा भी किया है। इसके 7 साल तक घुमाता रहा। फिर उसने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। पीडि़त ने बताया कि जोशी ने कहा कि अब पैसा नहीं दूंगा, जिससे शिकायत करना है कर दो। इसके बाद पुलिस की मदद ली।
Published on:
25 Mar 2018 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
