
BJP नेता और हस्त शिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक की तबीयत बिगड़ी, पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 36 मिनट में पहुंचाया अस्पताल
भिलाई. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू की रविवार को तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत भिलाई के एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। यहां उपचार के दौरान स्वास्थ्य सुधार होने में देरी होता देख परिजनों ने तुरंत रामकृष्ण हॉस्पिटल, रायपुर शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी। इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें रायपुर शिफ्ट किया गया। जहां एंजीओग्राफी और एनजीओ प्लास्टिक के बाद उनकी तबीयत स्थिर है।
36 मिनट में पहुंचे रायपुर
भिलाई में इलाज के लिए दाखिल भाजपा नेता और पूर्व सांसद ताराचंद साहू के बेटे को जल्द रायपुर लेकर जाने की जरूरत थी। तब परिजनों ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा। इस पर दुर्ग पुलिस ने अधिकारियों के नेतृत्व में थानों व यातायात के अधिकारी और कर्मियों की मदद से ग्रीन कॉरिडोर बनाया। जिसमें रायपुर पुलिस ने भी सहयोग किया। इसकी वजह से महज 36 मिनट में एम्बुलेंस को भिलाई से रायपुर पहुंचाया जा सका। तब जाकर भाजपा नेता के परिजनों ने राहत की सांस ली।
इनके जिम्मे था ग्रीन कॉरिडोर बनाना
ग्रीन कॉरिडोर बनाने की जवाबदारी जिनको सौंपी गई थी, उसमें पुलिस विभाग के ए सारथी को पायलेटिंग, चंद्रा मौर्या चौक में एसआई बाबूलाल राय ,पावर हाउस चौक में एएसआई उमाकांत यादव, आशीष होटल कटिंग में एएसआई सुरेश देवांगन, खुर्सीपार चौक में एएसआई चंद्रिका प्रसाद, डबरा पारा चौक में हाईवे पेट्रोलिंग-दो, जनता स्कूल कटिंग में एएसआई बोधन लाल साहू, सिरसागेट चौक में सहायक उपनिरीक्षक एन एक्का, चरोदा में निरीक्षक संग्राम सिंह, ढाबा कटिंग पर में निरीक्षक डीपी पात्रे, डीएमसी कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक रमेश दुबे, पावर ग्रिड के पास एएसआई महेश मिश्रा, कांजी हाउस कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, कुम्हारी टोल प्लाजा में उप निरीक्षक आरएस राजपूत शामिल हैं।
Published on:
19 Jul 2021 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
