17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री भूपेश की तुलना लालू यादव से, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बोले गोबर घोटाला हो रहा छत्तीसगढ़ में

भिलाई भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान की संगोष्ठी में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 02, 2021

मुख्यमंत्री भूपेश की तुलना लालू यादव से, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बोले गोबर घोटाला हो रहा छत्तीसगढ़ में

मुख्यमंत्री भूपेश की तुलना लालू यादव से, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बोले गोबर घोटाला हो रहा छत्तीसगढ़ में

भिलाई. भिलाई भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान की संगोष्ठी में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Chhattisgarh Government) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की तुलना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से कर दी। कहा कि प्रदेश सरकार गोबर घोटाला में लगी है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 101 युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, कहा भूपेश सरकार की योजनाएं केवल कागजों में ...

मोदी जी के नेतृत्व को महामारी में पूरी दुनिया ने देखा
राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुई कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में भष्ट्राचार औऱ अराजकता फैली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रहें हैं। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के समय उनके नेतृत्व को सबने देखा है। उन्होंने कहा कि लालू जी के रिकॉर्ड तोडऩे का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहें हैं।

Read More: हद है, जिस पैसों से होना था गरीब मरीजों का इलाज उससे कर दिया कांग्रेस विधायक के डीजल बिल का भुगतान ....

गोबर घोटाला कर रहे सीएम भूपेश बघेल
बिहार में लालू यादव ने चारा घोटाला किया। यहां छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल गोबर घोटाला कर रहें हैं। एसएनजी विद्यालय सेक्टर-4 में हुए इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय, चरोदा नगर निगम की महापौर चंद्रकांता मांडले, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, भारतीय जनता पार्टी दुर्ग के जिला अध्य्क्ष शिवकुमार तमेर, पूर्व महापौर चन्द्रिका चंद्राकर, साजा के वरिष्ठ नेता मूलचंद शर्मा, आईटी सेल संयोजक संतोष सिंह मीडिया प्रभारी सुभाष आदि मौजूद थे।

कांग्रेस घोटालो की सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले कांग्रेस के शासन काल में जमीन आकाश पताल सभी जगह स्कैम घोटाले सुना करते थे। अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है जो पूरे घोटाले का रिकॉर्ड तोडऩेे की कोशिश कर रही है।